
फिल्म तेरी मेहरबानियां-2 की शूटिंग का, जो गुरुवार को भीलवाड़ा में शुरू हुई। फिल्म की टीम हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, बेंगलूरु व जयपुर सरीखे शहरों में शूटिंग के बाद यहां आई है।
भीलवाड़ा।
संगम यूनिवर्सिटी बनी कमिश्नर ऑफिस, जिसमें विधायक की भूमिका निभा रहे शियाजी शिंदे अपनी शैली में डायलॉग बोल रहे थे। वहीं साउथ के कुम्हार नवीन व कराटे राजा पुलिस अधिकारी की वर्दी पहने थे। कैमरे के पीछे थे-देश के ख्यातनाम कैमरामेन पनीर राजा है तो कैमरे...शॉट...कट सरीखे दिशानिर्देश दे रहे थे फिल्मकार केसी बोकाडिया। यह नजारा था यहां फिल्म तेरी मेहरबानियां-2 की शूटिंग का, जो गुरुवार को भीलवाड़ा में शुरू हुई। फिल्म की टीम हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, बेंगलूरु व जयपुर सरीखे शहरों में शूटिंग के बाद यहां आई है।
PIC : 11 हजार बच्चों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
गुरुवार को संगम यूनिर्वसिटी में दीप प्रज्जवलन के साथ शूटिंग शुरू हुई। पहले दिन शूटिंग संगम के अलावा चित्तौडग़ढ रोड स्थित अनन्त प्रोसेस के सामने एसएन मोदानी के आवास पर भी शूटिंग हुई। फिल्म से जुड़े लोगोंं के मुताबिक, इसमें मुख्य किरदार लंदन से मंगाया कुत्ते का है, जो दोहरी भूमिका में नजर आएगा। नामी कलाकार शियाजी शिंदे के अलावा श्री कान्त व बाहुबली-2 फेम नासिर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। निर्देशक बोकाडि़या की फिल्म शूटिंग के पहले दिन संगम ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी, प्रणल मोदानी, वरटेक्स के बीएल जागेटिया, श्यामसुन्दर जोशी, सहनिर्देशक सुनील जागेटिया, अशोक कोठारी, अनिल छाजेड़, नवरत्न बम्ब, रेणु जागेटिया, अर्चना सोनी आदि मौजूद रहे।
बोकाडि़या पिछले दिनों लोकेशन देखने भीलवाड़ा आए थे। तब फिल्म के आखिरी दृश्य भीलवाड़ा में फिल्माने का मानस बनाया था। मंगरोप रोड के एक होटल में उन्होने शूटिंग की रूपरेखा बनाई थी। मालूम हो, बोकाडि़या तेरी मेहरबानियां, आज का अर्जुन, खून भरी मांग जैसी हिट फिल्मों समेत 56 फिल्में बना चुके हैं।
बोकाडि़या ने किया विमोचन
लायनेस क्लब टेक्सटाइल सिटी के परिपत्र का विमोचन संगम स्कूल में फिल्म निर्माता केसी बोकाडिय़ा की अध्यक्षता में किया गया। अध्यक्ष निशा सोनी ने बताया कि यूथ काउंसलिंग पर आधारित परिपत्र से युवाओं को सही मार्गदर्शन मिलेगा। आज के परिपेक्ष्य में वह अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे और सही समय पर सही कैरियर का चुनाव कर अपने जीवन को सफल बना पाएगें। विमोचन में रामपाल सोनी ,अनिल छाजेड़ ,अशोक कोठारी, सुनील जागेटिया, नवरतन बंब सहित कई लोग मौजूद थे। पूर्व अध्यक्ष अर्चना सोनी ने बताया कि लॉयनेस की चेयरपर्सन खुशी देवपुरा के द्वारा इस परिपत्र का संकलन किया गया। सचिव कल्पना सोमानी अनीता सोमानी श्रीमती रेणु जागेटिया मौजूद थे
Updated on:
19 Jan 2018 12:28 am
Published on:
19 Jan 2018 12:22 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
