भीलवाड़ा शहर में शनिवार को हुई भारी बारिश से शहर में जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। सड़कों पर पानी भरने के दौरान ये कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। सम्बंधित महकमा इन गड्ढों को भरने की तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा है। बारिश से पहले किए गए पेचवर्क भी पहली बारिश से उखड़ गए हैं। माना जा सकता है पेचवर्क का काम भी मात्र खानापूर्ती के लिए किया गया था। इसके अलावा सड़कों पर कई जगह पर बिना सुरक्षा इंतजाम के निर्माण सामग्री पड़ी है। शहर में कई खतरनाक प्वाइंट हैं, जहां पर बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो सकता है। जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी इस बारे में सबकुछ जानते हुए भी मौन साधे हुए हैं। पत्रिका ने शहर के कई इलाकों का दौरा किया तो यह हकीकत सामने आई। जिला कलक्ट्रेट कार्यालय से जेल चौराहा, सीतारामजी की बावड़ी, पुर रोड़ एसके प्लाजा, गंगापुर तिराहा, छीपा बिल्डिंग के पीछे, कोतवाली क्षेत्र, रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने, सहकारी उपभोक्ता भंडार, समेत अन्य सड़क पर चलना दूभर हो गया है।
गंगापुर तिराहा
गंगापुर तिराहे से रोजाना 50 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। यहां बारिश से पहले पेचवर्क का काम किया गया था। लेकिन शनिवार को हुई बारिश ने सड़क को उधेड़ कर रख दिया है। इसके कारण यहां दिन में कई बार जाम के हालात भी बनने लगे हैं।
जेल चौराहा
परशुराम सर्किल (जेल चौराहा) के पास सीवरेज लाइन डालने के लिए सड़क को खोदी गई थी। लेकिन उसे पुन: ठीक नहीं किए जाने से वहां हर रुक रुक कर वाहन को आगे बढ़ाना पड़ता है। ऐसे में पीछे आने वाला वाहन कई बार ब्रेक न लगने से टकरा जाते हैं।
नागौरी गार्डन
उपभोक्ता होलसेल भण्डर के सामने बड़े-बड़े गड्ढे है। यहां पानी हमेशा भरा रहता है। इससे इस मार्ग से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है।
एस के प्लाजा चौराहा
एसके प्लाजा चौराहे पर पानी भरने से शनिवार को सडक पर गड्ढे हो गए हैं। इन गडढों से वाहन निकलने से गिट्टी तक निकलकर सड़क पर फैल गई है। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
सीतारामजी की बावड़ी
सीतारामजी की बावड़ी के सामने वाली रोड़ पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। यहां सड़क के किनारे फल वाले खड़े रहते है। दूसरी ओर वाहन खड़े हो जाने से वाहन चालकों को अपना वाहन निकालने में भी परेशानी हो रही है।
Published on:
23 Jun 2025 09:29 am