27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीए व सीए इंटर में भीलवाड़ा के तीन विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक

आईसीएआई के सीए इंटर व फाउंडेशन परीक्षा में फिर भीलवाड़ा ने फहराया परचम

2 min read
Google source verification
Three students of Bhilwara got All India rank in CA and CA Inter

Three students of Bhilwara got All India rank in CA and CA Inter

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने रविवार को सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसमें भीलवाड़ा के छात्रों ने परचम फहराया है। टॉप 50 में तीन विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। सीए फाइनल में भीलवाड़ा के निकुंज सुतरिया34वी और हिमांशु हिंगड़ ने 49 वी ऑल इंडिया रैंक रही। दोनों खिलाड़ी है। निकुंज बास्केट बॉल में स्टेट प्लेयर है। हिमांशु स्कैट में डिस्ट्रिक्ट विनर रहा है। सीए इंटर में दिव्यम भंडारी ने 24वीं रैंक प्राप्त की। सीए फाउंडेशन में श्रेया सोमानी ने भीलवाड़ा ब्रांच में टॉपर किया। इनके अलावा निशिथ जैन सीए इंटर में दूसरे, सीए फाउंडेशन में इशिता जैन एवं किंजल सोमानी ने दूसरा, कुश मंडोवरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

भीलवाड़ा ब्रांच के चेयरमैन सीए आलोक सोमानी ने कहा कि यह उपलब्धि केवल विद्यार्थियों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भीलवाड़ा सीए समुदाय के लिए हर्ष का विषय है। लगातार मिल रही ऑल इंडिया रैंक यह सिद्ध करती है कि भीलवाड़ा क्षेत्र शिक्षा और गुणवत्ता में किसी से कम नहीं है।

सचिव सीए अक्षय सोडाणी ने कहा कि तीनों स्तरों पर उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की यह संख्या गर्व का विषय है। विशेषकर इंटर व फाइनल में ऑल इंडिया रैंक पाना, भावी विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा है। आईसीएआई भीलवाड़ा ब्रांच शीघ्र ही सभी सफल विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित करेगी। सीए फाइनल में

34 वी रैक पर रहने वाले निकुंज सुतरिया व 49 वी रैंक पर रहे हिमांशु हिंगड़ जैन के धर जाकर भीलवाड़ा शाखा के पदाधिकारियों ने सम्मान किया। इस दौरान उपाध्यक्ष दिनेश सुथार, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण लाठी, सिकासा अध्यक्ष पुलकित राठी उपस्थित थे।

जिले की स्थिति सीए फाइल में

सीए फाइनल के दोनों ग्रुप में 148 जने शामिल हुए। दोनों ग्रुप में 30 जने उत्तीर्ण हुए। इन दोनों में ग्रुप-1 में 20 व ग्रुप-2 में 17 जने पास हुए। केवल ग्रुप-1 में 143 जने शामिल हुए। ग्रुप-1 में 31 जने उत्तीर्ण हुए।

केवल ग्रुप-2 में 55 जने शामिल हुए। इनमें 12 जने उत्तीर्ण हुए। कुल छात्रों की संख्या 346 थी उनमें से 110 पास हुए है।

सीए इंटर में स्थिति

दोनों ग्रुप में 219 जने शामिल हुए। इसमें से 61 जने उत्तीर्ण हुए। ग्रुप-1 में 12 व ग्रुप-2 में 12 जने पास हुए।

केवल ग्रुप 1 में 103 जने शामिहहुए। इसमें 12 उत्तीर्ण हुए। केवल ग्रुप-2 में 102 जने शामिल हुए। इसमें से 36 उत्तीर्ण हुए। कुल 424 परीक्षार्थी मे से 133 पास हुए।

सीए फाउंडेशन में की स्थिति

सीए फाउंडेशन में में 336 परीक्षार्थी मे से 95 छात्र उत्तीर्ण हुए।