
Last date for document verification and fee submission
भीलवाड़ा जिले के सभी राजकीय महाविद्यालय में सत्र 2025-26 बीए, बी.कॉम, बीएससी, बीबीए सेमेस्टर प्रथम में प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर फीस जमा कराने का बुधवार को अंतिम दिन है।
प्राचार्य प्रो. संतोष आनंद ने बताया की महाविद्यालय में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बजे तक प्रवेश के लिए योग्य छात्र-छात्राएं ई-मित्र से बधाई पत्र प्राप्त कर महाविद्यालय में मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराकर ई-मित्र पर फीस जमा करा सकेंगे। महाविद्यालय में प्रथम वरीयता सूची के साथ 200 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया गया है। प्रवेशित छात्र-छात्राओं की प्रथम सूची का प्रकाशन 18 जुलाई को किया जाएगा। श्रेणी वार रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन पुनः आवेदन का अवसर छात्र-छात्राओं को 17 जुलाई से रहेगा। महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत खोले गए चार वर्षीय बीए ऑनर्स भूगोल एंव अर्थशास्त्र में स्थान रिक्त है इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राए 17 से 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसी प्रकार सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालयए में कला, विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान तथा वाणिज्य विभाग में प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन तथा फीस जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में लगभग 1700 सीटों पर प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन तथा ऑनलाइन फीस जमा करने का बुधवार को अंतिम दिन है । राजकीय महाविद्यालय हमीरगढ़ तथा कैलाश त्रिवेदी राजकीय कन्या महाविद्यालयए गंगापुर भीलवाड़ा में भी कला संकाय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया चालू है।
Published on:
16 Jul 2025 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
