
Two people from Bhilwara will be honored in the state level Bhamashah Samman ceremony
राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह शनिवार को जयपुर में होगा। इसमें भीलवाड़ा जिले से दो जनों का सम्मान होगा। शिक्षा विभाग के अनुसार भीलवाड़ा से यूनाइटेड राउंड टेबल संस्था व हिन्दुस्तान जिंक से राम मुरारी को शामिल किया है। यूनाइटेड राउंड टेबल ने नारायणपुरा में छह कक्षा-कक्ष का निर्माण करवाया था। इसके अलावा जिला स्तर पर चावंडिया के भगवानसिंह राणावत, राउंड टेबल भीलवाड़ा, छोटूलाल जाट पांसल, देबीलाल पीथास, रायपुर के देवेंद्र कुमार कोठारी, पांसल के मदनलाल माली, रायपुर के माणिक्यलाल हगामालाल, पांसल के प्रभुलाल सुवालका, रतनलाल जाट, प्रकाश चंद सुथार, रामपाल चौधरी, हेमलता अगनानी, महेन्द्र मेहता शामिल है। इनके अलावा प्रेरक के रूप में बोराणा के किशन लाल खटीक, अनिल कुमार उपाध्याय सनसिटी भीलवाड़ा तथा नेहरू विहार के मुकेश पाराशर शामिल है।
Published on:
27 Jun 2025 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
