29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार के मिलने आने से खफा था, चाकू से कर दी मीना की हत्या, आरोपी धरा

मले का शनिवार को खुलासा कर दिया। हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला के साथ मकान में रहता था।

2 min read
Google source verification
Unhappy over visiting family, killing Meena with knife, accused arres

Unhappy over visiting family, killing Meena with knife, accused arres

भीलवाड़ा. प्रतापनगर थाना पुलिस ने पटेलनगर में आठ दिन पूर्व मीनादेवी की धारदार हथियार से हत्या के मामले का शनिवार को खुलासा कर दिया। हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला के साथ मकान में रहता था। हत्या का कारण मृतका के परिवार के मिलने आने से खफा था।

थानाप्रभारी चैनाराम चौधरी ने बताया कि १२ नवम्बर को पंचवटी निवासी रविन्द्र सिंह ने मामला दर्ज कराया कि उसकी मां मीनादेवी पटेलनगर में किराए के मकान में रहती थी। उसके साथ मूलत: कारलावास (रेवाड़ी) अम्बर उर्फ अमर कौशिक रहता था। उसने ही किराए पर मीनादेवी को कमरा दिलाया। अमर ने ९ नवम्बर को रविन्द्र को फोन पर बताया कि उसकी मां बीमार है। रविन्द्र पहुंचा तो मीनादेवी मृत मिली। पड़ोसी महिला ने बताया कि मीना की हृदयघात से मौत हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच के बाद अमर को गिरफ्तार किया।

नहलाया तो मिले चोट के निशान

मृतका का बेटा ९ नवम्बर को शव पंचवटी मकान पर ले गया। अंतिम संस्कार से पहले मां को नहलाया तो पेट व शरीर पर चोट के निशान मिले। शंका होने पर वह शव महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंचा। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। रविन्द्र ने अमर पर धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगाया।
सात साल से सम्पर्क में था

पूछताछ में सामने आया कि मूलत: हरियाणा के अमर का जन्म भीलवाड़ा में हुआ था। वह रीको स्थित फैक्ट्री में काम करता था। अमर ने २०१३ में पत्नी को तलाक दे दिया। उसके बाद मीना के सम्पर्क में आया। दोनों छह-सात साल से सम्पर्क में थे। परिवार को छोड़ मीना पटेलनगर में रहती थी। वह अधिकांश समय मीना के साथ रहता था।


नशे में करता था मारपीट

अमर शराब पीने का आदी था। मीना के परिवार का कोई सदस्य मिलने आता तो अमर लड़ाई-झगड़ा करता था। मीना से मिलने ८ नवम्बर को भी उसके परिजन आए थे। पता चलने पर उसने मीना से मारपीट की और पेट में चाकू घोंप दिया।

साक्ष्य छिपाने का प्रयास
हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने का प्रयास किया। उसने चश्मदीद गवाह को भी धमकाते हुए हत्या की बात छिपाने के लिए कहा। उसने मीना के परिजन को इत्तला दी कि मौत हृदयघात के कारण हुई।

Story Loader