
Vaibhav of Bhilwara got 1777th rank in JEE Advanced
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी कानपुर के जेईई एडवांस के घोषित परिणाम में भीलवाड़ा के सुभाषनगर निवासी वैभव कालिया ने अपना नाम दर्ज करा जिले को गौरवान्वित किया है। वैभव ने आईआईटी कानपुर में जेईई एडवांस 2025 की प्रतियोगी परीक्षा की ऑल इंडिया में 1777वां रैंक हासिल कर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। वैभव ने पिछले साल 12वीं की परीक्षा 93.60 प्रतिशत अंक से पास की। इसके बाद जेईई मैंस की परीक्षा में 99.75 परसेंटाइल तथा सामान्य वर्ग में 3800वीं रैंक के साथ बड़ी सफलता हासिल की थी। जेईई एडवांस एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जो छात्रों को आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश और बेहतर करियर का अवसर प्रदान करती है।
घर में है खुशी का माहौल
वैभव का जन्म भीलवाड़ा शहर से हुआ है। पिता गोपाल कालिया टाइल्स व मार्बल का कारोबार करते हैं, ने कहा कि वैभव शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहा है।
मां ने कराई तैयारी
वैभव ने बताया कि परीक्षा के दौरान माता सूरजकला का बड़ा योगदान रहा है। वह हर चीज का ध्यान रखती थी। जेईई एडवांस की तैयारी में काफी मदद की। उनकी देखरेख में पढ़ाई की। प्रतिदिन 4 से 5 घंटे तक अध्ययन करने में परिवार के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा। अब आगे आईआईटी कॉलेज में एडमिशन लेना है। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
05 Jun 2025 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
