17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरी बार ट्रायल रन में दौड़ी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी 24 को देंगे मेवाड़ को सौगात

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के बाशिंदों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार तीन दिन बाद खत्म हो जाएगा। रेलवे ने ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। 24 सितम्बर से उदयपुर से जयपुर के बीच ट्रेन का संचालन शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दिन उदयपुर से ट्रेन को वर्चुअल हरीझंडी दिखाकर रवाना कर मेवाड़ को सौगात देंगे। इससे पहले शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा ट्रायल रन हुआ। उदयपुर से यह ट्रेन रवाना हुई और जयपुर तक गई। जयपुर से वापस उदयपुर के लिए ट्रायल रन में वापसी होगी।

2 min read
Google source verification
दूसरी बार ट्रायल रन में दौड़ी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी 24 को देंगे मेवाड़ को सौगात

दूसरी बार ट्रायल रन में दौड़ी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी 24 को देंगे मेवाड़ को सौगात

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के बाशिंदों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार तीन दिन बाद खत्म हो जाएगा। रेलवे ने ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। 24 सितम्बर से उदयपुर से जयपुर के बीच ट्रेन का संचालन शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दिन उदयपुर से ट्रेन को वर्चुअल हरीझंडी दिखाकर रवाना कर मेवाड़ को सौगात देंगे। इससे पहले शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा ट्रायल रन हुआ। उदयपुर से यह ट्रेन रवाना हुई और जयपुर तक गई। जयपुर से वापस उदयपुर के लिए ट्रायल रन में वापसी होगी। 105 और 110 स्पी से ट्रेन ट्रायल रन में चल रही है।


राजस्थान की तीसरी सेमी हाईस्पीड ट्रेन भीलवाड़ा से गुजरेगी। ऐसे में स्थानीय यात्रियों को ट्रेन का फायदा मिलेगा। वंदे भारत के संचालन से उदयपुर-जयपुर के बीच यात्रा का समय घटेगा। हालांकि ट्रेन का किराया और टाइम टेबल एक दो दिन में तय किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन का ट्राइल रन 13 अगस्त को उदयपुर से जयपुर के बीच हुआ था। भीलवाड़ा से ट्रेन गुजरी तो हजारों लोगों ने स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए। उसके बाद से ट्रेन उदयपुर स्टेशन यार्ड में ग्रीन सिग्नल के इंतजार में खड़ी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या रेल मंत्री की ओर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का इंतजार था। पीएम की ओर से समय देते ही रेलवे ने संचालन का समय तय कर दिया। ट्रेन 24 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे उदयपुर से रवाना होगी। पीएम मोदी वर्चुअल हरीझंडी दिखाएंगे। भीलवाड़ा में 24 सितम्बर को ट्रेन के पहुंचने पर विभिन्न संगठन स्वागत करेंगे।


छह घंटे में पहुंची थी जयपुर
उदयपुर से जयपुर के मध्य ट्रायल रन में यह ट्रेन छह घंटे में जयपुर पहुंची थी। अभी अन्य गाडि़यां 7 से 8 घंटे ले रही है। संचालन शुरू होने के बाद रेलवे धीरे-धीरे वंदे भारत की स्पीड बढ़ाएगा। यह ट्रेन पांच घंटे में उदयपुर से जयपुर तक का सफर पूरा करेगी।


पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
वंदे भारत भीलवाड़ा से होकर चलाने का मुद्दा राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था। 4 अगस्त के अंक में भीलवाड़ा को कब मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात शीर्षक से पहला समाचार प्रकाशित किया था। उसके बाद लगातार समाचार प्रकाशन कर रेलवे का ध्यान खींचा।