
Villagers protested about the power line in bhilwara
माण्डल।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के औद्योगिक ईकाई को मेजा ग्रिड से जोडऩे के लिए खातेदारी जमीन में डाली जा रही विद्युत लाइन को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। इस पर विभाग ने काम रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत कर्मचारियों बिना अनुमति के निजी खातेदारों की जमीन में एक ही दिन में विद्युत खम्भे लगा कर 33 हजार केवी के तार जोड़ दिए। इसकी जानकारी मिलते ही निजी खातेदार पहुंच गए। विरोध पर कर्मचारियों ने काम रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइन से किसी व्यक्ति विशेष को फायदा होगा।
जिसका खमियाजा काश्तकार क्यों भुगते। ओद्यौगिक कम्पनी के लिए लाइन को लेकर खातेदारों ने एतराज किया तो उनको लाइन से जोडऩे का प्रलोभन दिया गया। उक्त लाइन को मेजा ग्रिड से जोडऩे के लिए बीच में नहर के पास ग्रिड के पीछे से ले जाने लगे तो ऊंचे रसूखात वाले किसानों ने विरोध किया। तब विभाग ने लाइन को 500 मीटर अधिक दूरी से घूमा कर अन्य खातेदारों की जमीन पर खम्भे लगा तार खींच दिए।
करेंगे निराकरण
बड़े उद्योगों के उपभोक्ताओं के लिए लाइन डाली जा रही थी। बीच में अधिक टावर होने के कारण लाइन को घुमाया गया। ग्रामीणों की समस्या का वार्ता कर निराकरण किया जाएगा।
-नमोनारायण मीणा, अधिशाषी अभियन्ता, माण्डल
चम्बल पानी पहुंचने पर ग्राम वासियों में खुशी
बरसनी. आमेसर गांव में रविवार को चम्बल पानी पहुंचने पर ग्राम वासियों में खुशी छा गई। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से चली आ रही पानी की समस्या से छुटकारा मिला। ग्राम वासियों ने चेम्बर रूम जाकर चम्बल प्रोजेक्ट के जेईएन का आभार जताया। रविवार को ही नलों में पानी की सप्लाई चालू कर दी गई। इस दौरान समाज सेवी नाथूनाथ योगी, सरपंच संगीता देवी योगी, जगदीश प्रसाद शर्मा, बालूसिंह राठौड़, झुंझार टेलर, प्रकाश तेली, जितेंद्र कुमार पारीक, रामसिंह राठौड़, बंशीसिंह, ओमप्रकाश शर्मा, हीरालाल जीनगर, मोहनलाल भील आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
Published on:
03 Jun 2018 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
