
Water self-reliance fortnight from 5th, water sources will be worshipped
भीलवाड़ा जिले में जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन को जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से 5 से 20 जून तक जल स्वावलंबन पखवाड़े का आयोजन होगा। शुभारंभ 5 जून को गंगा दशमी और विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा। जिला परिषद के सीईओ चंद्रभान सिंह ने पखवाड़े की तैयारियों को लेकर सभी विकास अधिकारियों की बैठक ली। सभी ग्राम पंचायत स्तर पर 5 जून को जल स्रोतों, नदियों, तालाबों पर पूजन, कलश यात्रा, जागरूकता अभियान के कार्यक्रम होंगे।
मरम्मत और सफाई अभियान
जिले के तालाबों, बांधों, झील और नहरों की मरम्मत की जाएगी। साथ ही साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री जल स्वावलबन अभियान
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कृषकों के फार्म पोंड और ड्रिप-स्प्रिंकलर से संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा।
ये होगी प्रमुख गतिविधियां
जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता (मनरेगा) गोपाल टेलर ने बताया कि सभी ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतिदिन जल संरक्षण और स्वच्छता के लिए विशेष जागरुकता कार्यक्रम होगा। अभियान के तहत राजीविका समूहों, स्वयंसेवी संस्थाओं और औद्योगिक इकाइयों का सहयोग लिया जाएगा। इस दौरान प्रभातफेरी, जागरुकता रैली का आयोजन होगा। नई जलग्रहण परियोजनाओं का शुभारंभ होगा और जल संचय की शपथ दिलवाई जाएगी। जिले के झील, बांधों पर जल पूजन का कार्यक्रम होगा। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने और अपना एक्शन प्लान तैयार के निर्देश दिए हैं।
अभियान से पहले यह होगा
उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक होगी। जल संग्रहण कायों की नवीन, जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृति जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कार्यों की स्वीकृति जारी की जाएगी।
पर्यटन स्थलों पर करेंगे योगाभ्यास
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी ब्लॉक और ग्राम पंचायतों में योग कार्यक्रम होंगे। उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों को गांव स्तर पर योग दिवस आयोजित करवाने और क्षेत्र के दर्शनीय स्थलों पर योग कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
01 Jun 2025 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
