
आरओ प्लांट के माध्यम से हो रही तेरापंथ नगर में जलापूर्ति
भीलवाड़ा।
आचार्य महाश्रमण के दर्शन के लिए आने वाले श्रावकों को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए तेरापंथ नगर में तीन हजार लीटर प्रति घंटा क्षमता का एक आरओ प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट से तैयार पानी को ही पूरे तेरापंथ नगर व आदित्य नगर में सप्लाई किया जा रहा है। आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया ने बताया कि मुम्बई के महावीर कोठारी की ओर से यह आरओ प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट को चलाने के लिए ५-५ हजार लीटर क्षमता की पांच पानी की टंकिया लगा रखी है। वेस्ट पानी को पार्क में या अन्य काम में लिया जा रहा है। जबकि आरओ के लिए पानी की सप्लाई २ लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी, ३.५ लाख लीटर पानी स्टोरेज टैंक बना रखे है। इसके अलावा ३ बोरिंग भी है। उसके माध्यम से तेरापंथ नगर में रहने वाले व आने वाले लोगों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है। सुतरिया ने बताया कि प्रतिदिन ५०० से ७०० केन पानी की काम में आ रही है। इस प्लांट के पास ही एक छोटा प्लांट और लगाया गया है जो केवल संतों के लिए है।
2 रुपए में कचोरी व 2 रुपए में चाय
तेरापंथ नगर में एक कैटिंन की शुरूआत की गई है। यहां लोगों को नाश्ता व चाय मिल सके। इसके लिए यह कैटिंग तेरापंथ युवक परिषद की ओर से संचालित की जा रही है। यहां पर २ रुपए में कचौरी व २ रुपए में ही चाय दी जा रही है। यह केवल मात्र लोगों की सेवा करने के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है। ताकि लोगों को आसानी से चाय व नाश्ता मिल सके।
Published on:
22 Jul 2021 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
