भीलवाड़ा. नगर परिषद सभागार में लद्यु उद्योग भारती के कार्यक्रम में गोयल ने कहा कि भीलवाड़ा को कैसे टैक्सटाइल हब बना सकते हैं, इसके लिए सोचना होगा। बड़ी छलांग लगाने के लिए बड़ा करना होगा। भीलवाड़ा के उद्यमियों ने सस्ती बिजली, सब्सिडी, हवाई अड्डा, टेक्सटाइल पार्क जैसी मांगे मंत्री गोयल के समक्ष रखी। गोयल ने कहा कि वे भीलवाड़ा के उद्योगपतियों की मांगे सुनकर चकित रह गए। गोयल ने सांसद सुभाष बहेडिय़ा की तारीफ की और उन्हें उद्योगपति और सफल राजनेता बताया। कहा कि उन पर कोई बेईमानी से पैसा कमाने के आरोप नहीं लगा सकते।
—
सलाह और जानकारी दी, रखीं मांगें
– संगम ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी ने कहा कि केंद्रीय सहायता मिले तो रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री को फायदा होगा। मार्केटिंग स्पॉट की योजना आए तो उत्पादन 50 फीसदी बढ़ सकता है।
– सांसद सुभाष बहेडिया ने मैन मेड फाइबर वस्त्र उद्योग के इनपुट टैक्स क्रेडिट एवं निर्यात ड्यूटी एवं करों की छूट के लिए ओडीईटीपी योजना पुनः लागू करने के लिए मंत्री का आभार जताया। पीएलआई योजना, यूएई एवं ऑस्ट्रेलिया के समान अन्य देशों से भी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करने की मांग की ताकि निर्यात को गति मिल सके।
– बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा ने बांसवाड़ा को रेलवे से जोड़ने की मांग की।
– चित्तौडगढ सांसद सीपी जोशी ने अजमेर से रतलाम रेललाइन के जल्द दोहरीकरण व अहमदाबाद-जयपुर ट्रेन तुरन्त शुरू करने की मांग की।
– आरटीएमए अध्यक्ष डॉ. एसएन मोदानी ने मेन मेड फाइबर सेक्टर को कॉटन टेक्सटाइल सेक्टर के समान जीएसटी दरे करने एवं अन्य सुविधाएं देने का आग्रह किया।
– चैम्बर महासचिव आरके जैन ने मेवाड़ क्षेत्र के टेक्सटाइल, सीमेन्ट, टायर, मार्बल एवं अन्य उद्योगों के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आरसी लोढ़ा ने स्वागत किया।
– लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महेश हुरकट ने टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए विशेष योजना लाने की मांग रखी। राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने देश के समुचित व एकरूप औद्योगिक विकास के लिए लघु उद्योगों की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
– भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक हेमन्त करोलिया ने कहा कि भीलवाड़ा के उद्योगों का एनपीए 1 प्रतिशत से भी कम है।
यह थे उपस्थित
-लघु भारती के कार्यक्रम में विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, सभापति राकेश पाठक,ओमप्रकाश मित्तल, घनश्याम ओझा, योगेंद्र शर्मा, तिलोक छाबड़ा, अनूप बागड़ोदिया, अजय मूंदड़ा, राम प्रकाश काबरा, विमला मुणोत, चंदा मुंदडा, स्नेह जागेटिया, शिखा अग्रवाल, खुशबू सोनी, पुनीत सोनी, सत्यनारायण झंवर, शंभू प्रसाद काबरा, शिव प्रकाश झंवर उपस्थित थे।
चैम्बर के कार्यक्रम में एसपी नाथानी, वीके सोडानी, दिनेश नौलखा, जेके बागडोदिया, उपाध्यक्ष किशोर कुमार एस, अनिल मिश्रा, योगेश लढ्ढा, एसके सुराणा ने स्वागत किया। गोयल के साथ डीपीआईआईटी के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकुर, वस्त्र मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रोहित कसंल, अनिल कुमार, वस्त्र आयुक्त रुप राशि एवं डीजी ऊषा पॉल, जिला कलक्टर आशीष मोदी उपस्थित थे।
गोयल का किया स्वागत
गोयल का भीलवाड़ा पहुंचने पर राजकुमार आंचलिया, प्रशान्त मेवाड़ा , महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र राहुलदेव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, कैलाश सोनी. एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र मीणा ने स्वागत किया। राजस्थानी जनमंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी व एडवोकेट आजाद शर्मा ने गोयल को टेक्सटाईल पार्क को लेकर ज्ञापन दिया। गोयल ने नितिन स्पिनर्स लिमिटेड का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पिनिंग प्रोसेस को समझा एवं आधुनिक तकनिक से बने स्पिनिंग प्लान्ट की प्रशंसा की एवं भविष्य में इस तरह के प्लान्ट लगाने पर बल दिया। उन्होंने कम्पनी के प्रबंध निदेशक दिनेश नौलखा एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक नितिन नोलखा से भारत से टेक्सटाइल का एक्सपोर्ट बढ़ाने की संभावना पर चर्चा की। सांसद सुभाष बहेडिया, सीपी जोशी मौजूद थे।