27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अकेला बंदर सब पर भारी! इस उत्पाती बंदर पर नशे की गोलियां भी बेअसर तो, केले का लालच भी हुआ फैल

दहशत का पर्याय बन चुके बंदर को पकडऩे के लिए वन विभाग ने भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी परिसर में पिंजरा लगाया

2 min read
Google source verification
wicked monkey in bhilwara

wicked monkey in bhilwara

भीलवाड़ा।

शहर में मंडी रोड पर दहशत का पर्याय बन चुके लाल मुंह के बंदर को पकडऩे के लिए वन विभाग ने भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी परिसर में पिंजरा लगाया है, लेकिन यहां रखे गए केलों के बावजूद बंदर वन विभाग की गिरफ्त में नहीं आ सका है।

READ: जीवनभर की गाढी कमाई के साथ पड़ौसी की बाइक भी चुरा ले गए भागते चोर, छत के रास्ते चढ़े थे मकान में

भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी समिति रोड पर गत एक पखवाड़े से लाल मुंह के बंदर ने उत्पात मचा रखा है। बंदर के काट खाने से अभी तक डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो चुके है। जेल चौराहा (परशुराम सर्किल) से लेकर महेश पब्लिक स्कूल तथा विवेकानंद तरणताल रोड पर बंदर के हो रहे हमले का ख्ुालासा राजस्थान पत्रिका ने ३० मई २०१८ के अंक में किया। इसके बाद वन विभाग जागा और बंदर को पकडऩे की कोशिश शुरू की, बंदरों को नशीला पदार्थ भी दिया गया, लेकिन उस पर असर नहीं हुआ।

READ: इनके छोटे से मजाक ने राजस्थान के पूरे शिक्षा महकमे को हिला दिया था, दोषी मिले दो शिक्षकों पर अब होगी कार्रवाई

वन विभाग ने बंदर को पकडऩे के लिए मंगलवार को भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी परिसर में पानी की टंकी के नीच पिंजरा लगाया। यहां बंदर को लालच देने के लिए व्यापारी केले रख रहे है, लेकिन बंद पिंजरे में कैद नहीं हो सका। वन विभाग के रैंजर भंवरलाल बारेठ ने बताया कि बंदर को पकडऩे के लिए प्रयास किए जा रहे है, जरूरत पड़ी तो बंदर को पकडऩे के लिए मथुरा से विशेषज्ञों की टीम बुलाई जाएगी, फिलहाल बुधवार से हमले की कोई खबर नहीं है।

ट्रेक्टर चोरी का आरोपी पांच दिन पुलिस रिमांड पर

बागोर. तीन माह पूर्व कस्बे से चोरी हुए ट्रेक्टर के आरोप मेंं गुरूवार को एक युवक को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया। बागोर थाना प्रभारी कानसिंह राठौड़ ने बताया कि गंगापुर रोड़ स्थित पेट्रोल पंप से 4 मार्च की रात एक ट्रेक्टर अज्ञात लोगों द्वारा चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट छापरी निवासी कानसिंह चूंडावत ने बागोर थाने में दी। बागोर थाने के दीवान रामरतन आचार्य को जांच सौंपी गई।

अनुसंधान में ट्रेक्टर चोरी के आरोपी की पहचान नंदलाल (34) पिता सोदान गुर्जर निवासी हाशियावास थाना गेगल जिला अजमेर के रूप में हुई। इधर, सदर थाना पाली द्वारा पहले से ही नंदलाल को ट्रेक्टर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसे टोंक जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत बुधवार को गिरफ्तार कर बागोर पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से ट्रेक्टर चौरी के आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में बागोर से ट्रेक्टर चौरी करना भी कबूल किया है। वहीं पुलिस ट्रेक्टर बरामदगी के प्रयास कर रही है।

संबंधित खबरें