
थाना क्षेत्र के रेणवास गांव में रविवार को दिनदहाड़े एक महिला पर बाइक सवार लुटेरों ने चाकू से हमला कर सोने के आभूषण लूट लिए
मंगरोप।
थाना क्षेत्र के रेणवास गांव में रविवार को दिनदहाड़े एक महिला पर बाइक सवार लुटेरों ने चाकू से हमला कर सोने के आभूषण लूट लिए तथा मौके से भाग गए। सूचना पर ग्रामीण और मंगरोप थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू की।
जानकारी के अनुसार रेणवास ग्राम की महिला बाली देवी गाडरी दोपहर में अपने खेत पर जा रही थी, तभी आमा मार्ग के निकट एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने महिला पर चाकू से हमला कर गले में पहनी सोने की रामनामी व मादलिया झपटने का प्रयास किया लेकिन धागा नही टूटा तो बदमाशो ने चाकू दिखा महिला के हाथों को बांधकर गले से रामनामी, मादलिया और सोने की नथ लूट ले भागे। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। महिला के चिल्लने पर आस पास के खेतों से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लुटरों की तलाश शरू की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया।पीड़ि़ता के पुत्र कैलाश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
आए दिन वारदातों से ग्रामीणों में रोष
मंगरोप थाना सर्किल में आए दिन चोरियों की वारदातें बढऩे से ग्रामीणों में रोष है। पुलिस की ढीली गस्त व्यवस्था का लुटरे जमकर फायदा उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने लुटेरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
ट्रैैफिक पुलिस के दो बैरक का लोकार्पण
भीलवाड़ा चित्तौड़ रोड स्थित यातायात पुलिस शाखा में नवनिर्मित दो बैरक का रविवार को लोकार्पण हुआ। जनसहभागिता एवं भामाशाह राजेन्द्र सिंह पंवार के सहयोग से निर्मित बैरक का पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने फीता काट कर लोकार्पण किया। यातायात शाखा परिसर व शााखा के बाहर हाइवे पर लगाए सीसीटीवी कैमरे का भी शुभारम्भ किया। एएसपी पारस जैन, पूर्व यातायात शाखा प्रभारी महावीर प्रसाद राव समेत पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
18 Mar 2018 08:42 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
