30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनदहाड़े महिला पर चाकू से हमला कर आभूषण लूटे

थाना क्षेत्र के रेणवास गांव में दिनदहाड़े एक महिला पर बाइक सवार लुटेरों ने चाकू से हमला कर सोने के आभूषण लूट लिए

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara new, Women attacked knife on jewelery looted in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

थाना क्षेत्र के रेणवास गांव में रविवार को दिनदहाड़े एक महिला पर बाइक सवार लुटेरों ने चाकू से हमला कर सोने के आभूषण लूट लिए

मंगरोप।
थाना क्षेत्र के रेणवास गांव में रविवार को दिनदहाड़े एक महिला पर बाइक सवार लुटेरों ने चाकू से हमला कर सोने के आभूषण लूट लिए तथा मौके से भाग गए। सूचना पर ग्रामीण और मंगरोप थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू की।

READ: लकड़िया भैंरू के स्थान पर मुंडन करने आए लोगों पर मधमुक्खियों का हमला, 60 जने घायल


जानकारी के अनुसार रेणवास ग्राम की महिला बाली देवी गाडरी दोपहर में अपने खेत पर जा रही थी, तभी आमा मार्ग के निकट एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने महिला पर चाकू से हमला कर गले में पहनी सोने की रामनामी व मादलिया झपटने का प्रयास किया लेकिन धागा नही टूटा तो बदमाशो ने चाकू दिखा महिला के हाथों को बांधकर गले से रामनामी, मादलिया और सोने की नथ लूट ले भागे। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। महिला के चिल्लने पर आस पास के खेतों से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लुटरों की तलाश शरू की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया।पीड़ि़ता के पुत्र कैलाश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

READ: 'हरे कृष्णा, हरे राम' से गूंजा शहर, भजनों पर थिरके विदेशी भक्‍त

आए दिन वारदातों से ग्रामीणों में रोष
मंगरोप थाना सर्किल में आए दिन चोरियों की वारदातें बढऩे से ग्रामीणों में रोष है। पुलिस की ढीली गस्त व्यवस्था का लुटरे जमकर फायदा उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने लुटेरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।

ट्रैै‍फिक पुलिस के दो बैरक का लोकार्पण

भीलवाड़ा चित्तौड़ रोड स्थित यातायात पुलिस शाखा में नवनिर्मित दो बैरक का रविवार को लोकार्पण हुआ। जनसहभागिता एवं भामाशाह राजेन्द्र सिंह पंवार के सहयोग से निर्मित बैरक का पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने फीता काट कर लोकार्पण किया। यातायात शाखा परिसर व शााखा के बाहर हाइवे पर लगाए सीसीटीवी कैमरे का भी शुभारम्भ किया। एएसपी पारस जैन, पूर्व यातायात शाखा प्रभारी महावीर प्रसाद राव समेत पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Story Loader