
जिला क्रिकेट में यश कोठारी का नाम तेजी से उभरा है
भीलवाड़ा।
जिला क्रिकेट में यश कोठारी का नाम तेजी से उभरा है। बीसीसीआई व आरसीए के घरेलू मैचों में यश के बल्ले से सैकड़ों रन बरसे। साथी रन मशीन पुकारते हैं। बल्लेबाजी के बूते यश राजस्थान रणजी ट्रॉफी में चुने गए।
चन्द्रशेखर आजादनगर निवासी यश (23) ने राजस्थान क्रिकेट में वर्ष 2011 में विजय मर्चेंट ट्रॉफीी (अंडर-16) से पदार्पण किया। भीलवाड़ा यंग क्रिकेट क्लब के सदस्य यश के पापा भारत कोठारी व्यवसायी है। मम्मी घर संभालती है। दो भाई व एक बहन है। क्लब सचिव किशोर केवलरमानी ने कहा, यश सुखाडि़या स्टेडियम पर स्कूली खिलाडि़यों को कोचिंग के लिए समय निकालते है। उनककी कोचिंग से नन्हे खिलाड़ी उत्साहित है।
कोठारी का क्रिकेट सफर
कोठारी ने वर्ष 2012 13 में वीनू मांकड़ ट्रॉफी (अंडर-19) व कूच बिहार ट्रॉफी में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया। वर्ष 2013-14 में कूच बिहार ट्रॉफी के चार मैचों में दो शतक की मदद से 390 रन बनाए। कोटा में विदर्भ के खिलाफ नाबाद 104 रन की जिताऊ पारी खेली। वर्ष 2014 में यश का विशाखापट्टनम में अंडर-19 सेंट्रल टीम में चयन हुआ। वर्ष 2014-15 में अंडर-19 के सात मैचों में एक शतक समेत 675 रन बनाए। यश ने मध्यप्रदेश के खिलाफ नाबाद 92 रन बनाकर राजस्थान को जिताया।
वर्ष 2015 में सी के नायडू ट्रॉफी (अंडर-23) के चार मैचों में 280 रन बनाए। वर्ष 2015 में यश का हरियाणा के खिलाफ रणजी मैच में राजस्थान टीम में चयन किया गया। वर्ष 2017 मे यश ने अंडर-23 के सात मैचों में 490 रन बनाएं। 2018 में जनवरी में बीसीसीआई की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीी (टी-20) में राजस्थान सीनियर टीम में चयन हुआ। फ रवरी में चेन्नई में सीनियर विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान टीम में भी चयन हुआ।
Published on:
09 Apr 2018 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
