2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में २६ ट्रांसफार्मर फेल, बिजली के लिए हाहाकार, लोगों ने घेरा बिजली घर

शहर में ओवरलोड के कारण एक साथ २६ ट्रांसफार्मर फेल हो जाने से उपजे बिजली संंकट को लेकर हाहाकार मचा है। मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहर के एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने विद्युत कंपनी के संभागीय कार्यालय का घेराव कर दिया। पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को भी लोगों ने कॉल करके बुला लिया। इसके बाद कुछ देर के लिए तालाबंदी भी की।

2 min read
Google source verification
विद्युत कंपनी कार्यालय का घेराव -भिण्ड.

विद्युत कंपनी कार्यालय का घेराव करते लोग।

भिण्ड. दोपहर करीब एक बजे से बिजली कंपनी कार्यालय पर पहुंचे लोगों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक कुशवाह भी मौके पर पहुंचे तो कोई जिम्मेदार अधिकारी उपलब्ध नहीं था। इससे आक्रोशित लोगों ने तालाबंदी कर दी हालांकि यह ज्यादा देर नहीं चली और अधिकारी पहुंच गए। पूर्व विधायक के साथ अटेर और भिण्ड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने कहा कि १५ दिन से भी अधिक समय से ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली के साथ पेयजल संकट से भी जूझना पड़ रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि अधिकारी शहर की व्यवस्था बनाने के चक्कर में दबोहा, जामना, विरधनपुरा एवं जामपुरा जैसे क्षेत्रों के फीडर काटकर व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिर भी हाहाकार मचा है। शहर के अधिकांश हिस्सों में कई घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। बता दें कि बिजली संकट को लेकर सोमवार को ही कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को कड़ा पत्र लिखा है। इसके बावजूद व्यवस्था में ज्यादा सुधार नहीं दिखा है।
आंदोलन के लिए उकसा रहे अधिकारी
पूर्व विधायक ने मौके से मप्र शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को कॉल कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। ऊर्जा मंत्री ने जब अधिकारियों को फटकार लगाई तब उप महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और सफाई देने का प्रयास किया। पूर्व विधायक ने कहा कि अधिकारी लोगों को आंदोलन के लिए भडक़ाना चाहते हैं। वहीं ग्रामीणों ने अधिकारियों पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया। यह लोग ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग लेकर बिजली कार्यालय पहुंचे थे। जब पूर्व विधायक ने फोन पर अधिकारियों से बात की तो उन्होंने ट्रांसफार्मर की मांग भेजने की बात कही और आने पर बदलने का आश्वासन दिया। तब पूर्व विधायक कुशवाह ने कहा कि जो ट्रांसफार्मर कार्यालय परिसर में रखे हैं, उनमें से दिए जाएं। कुछ लोगों को ट्रांसफार्मर दिए भी गए। जबकि अधिकारियों का कहना है कि वे निरंतर ग्वालियर में संपर्क कर मांग के अनुरूप ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की व्यवस्था में लगे हैं।
कथन-
-हम ट्रांसफार्मर की व्यवस्था के लिए ग्वालियर गए थे, इसलिए समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाए। वर्तमान में २६ ट्रांसफार्मर फेल होकर बदलने हैं, इतनी व्यवस्था नहीं हो पा रही है। कोशिश की जा रही है कि व्यवस्था बनी रहे। उपभोक्ताओं को भी इस समय व्यवस्था बनाने में सहयोग करना चाहिए।
आरके मौर्य, उप महाप्रबंधक, बिजली कंपनी, भिण्ड।
शहर से लगते भिण्ड और अटेर क्षेत्र के लोगों ने बिजली कार्यालय पर आकर ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग रखी। अधिकारी कोई मौके पर उपलब्ध नहीं थे। जब हम पहुंचे तब ऊर्जा मंत्री को कॉल करने के बाद अधिकारी आए। कुछ लोग 15 दिन से भी अधिक समय से ट्रांसफार्मर के इंतजार में थे, कुछ को ट्रांसफार्मर दिलवाए और कुछ को जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है।
नरेंद्र सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक, भिण्ड।