18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में 64 मान्यता प्राप्त डीएलएड कॉलेज, यहीं से करें तैयारी

भिण्ड. माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र ने वर्ष 2017-18 के लिए नई संद्धता और संबद्धता का नवीनीकरण करा लेने वाले वैध डीएलएड कॉलेजों की सूची जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification
Preparation, accredited, colleges, district, right, here,  bhind news, bhind news in hindi, mp news

भिण्ड. माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र ने वर्ष 2017-18 के लिए नई संद्धता और संबद्धता का नवीनीकरण करा लेने वाले वैध डीएलएड कॉलेजों की सूची जारी कर दी है।

ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों में कुल 320 डीएलएड कॉलेज चल रहे हैं, जिनमें से सर्वाधिक 134 कॉलेज ग्वालियर जिले में और सबसे कम 07 डीएलएड कॉलेज अशोकनगर में हैं। भिण्ड जिले में इनकी कुल संख्या 64 है। मुरैना जिले में 49, श्योपुर में 14, दतिया में 31, गुना में 11 तथा शिवपुरी में मात्र 10 कॉलेज चल रहे हैं।

ये हैं भिण्ड जिले के सम्बद्धता प्राप्त डीएलएड कॉलेज

शासकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट भिण्ड, रोशनलाल दैपुरिया महाविद्यालय सुरपुरा, श्री बांके बिहारी शिक्षा प्रसार समिति अटेर रोड भिण्ड, विद्यावती कॉलेज बीटीआई रोड विक्रमपुरा भिण्ड, पातीराम शिवहरे कॉलेज भिण्ड, चौधरी दिलीपसिंह गल्र्स कॉलेज बजरिया भिण्ड, श्री रामनाथसिंह महाविद्यालय गोरमी, मृत्युंजय महाविद्यालय कीरतपुरा, रामस्रूप शिक्षा महाविद्यालय मुडियाखेड़ा, सनइंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एज्यूकेशन लहार, श्री शंातिकिशोर शिक्षा महाविद्यालय बायपास रोड भिण्ड, सिद्धि विनायक कॉलेज चरथर मानपुरा भिण्ड, केएस कॉलेज सेंवढ़ा रोड मौ, विद्या वाहिनी शिक्षा महाविद्यालय यदुनाथनगर भिण्ड, श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन लहार,चौधरी शिवकुमार शर्मा टीचर इंस्टीट्यूशन पृथ्वीपुरा भिण्ड, मां गायत्री टे्रनिंग कॉलेज हेबतपुरा,सिटी डीएड कॉलेज डाकबंगला अटेर रोड भिण्ड, स्वामी विवेकानंद कालेज डिडी, कलावती इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेसनल स्टडीज भिंड, दैपुरिया कालेज पचेरा रोड मेहगांव,मां गिरजादेवी ट्रेनिंग कालेज भिण्ड, पण्डित दीनदयाल महाविद्यालय लाढमपुरा गिजुर्रा, कृष्णा शिक्षा कॉलेज मौ, गालवऋषि इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन इकहरा टुडीला गोहद, रविशंकर कालेज ऑफएज्यूकेशन बिजौरा लहार, रामहर्षण विद्या निकेतन भिण्ड, ज्ञानवती महाविद्यालय पिथनपुरा स्यावली, चौधरी रुस्तमसिंह टे्रनिंग कॉलेज डिडी, कमलेश महाविद्यालय रायपुरा, मां कृष्णा ट्रेनिंग कालेज हेबतपुरा, नाथूराम इंसटीट्यूट ऑफएज्यूकेशन एण्डमैनेजमेन्ट लाढमपुरा, भगतउदयसिंह शिक्षा महाविद्यालय पचेरा पाली, मां त्रिमुखा ट्रेनिंग कॉलेज खारीपुरा जौरी बाह्मण, कन्हैयालाल महाविद्यालय दबोहा भिण्ड, एमपी एज्यूकेशन अकादमी जलपुरा, परशुराम विद्यालय बिरखड़ी, शिवा शिक्षा महाविद्यालय ऊमरी, पीस कॉलेज ऑफएज्यूकेशन कन्हारी, एबीवीएम ग्रुप ऑफकॉलेज भिण्ड, विश्वनाथप्रतापसिंह कॉलेज ऑफएज्यूकेशन लहार, कन्हैया शिक्षा महाविद्यालय मौ, मां गिरजादेवी ट्रेनिंग कॉलेज जामना, एमएमडी कॉलेज जगन्नाथपुरा मुरलीपुरा, रामाधारसिंह शिक्षा महाविद्यालय नयागांव, श्री रावतपुरा सरकारा इंस्टीट्यूट ऑफप्रोफेसनल स्टउीज रावतपुराधाम लहार, रविशंकर ग्लोबल एज्यूकेशन कॉलेज रावतपुराधाम लहार, स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफएज्यूकेशन मछण्ड, श्रीराम कॉलेज बीटीआईरोड भिण्ड, ओएसिस इम्पीरियल कॉलेज ऑफएज्यूकेशन डांग सरकार गोहद, शारदादेवी चतुर्वेदी एज्यूकश्ेान इंस्टीट्यूट भिण्ड, सुंदरनाथ कॉलेज झांकरी गोहद, संत छविरामदास शिक्षा महाविद्यालय अहरौली काली, जगत गुरू शंकराचार्य डीएड कॉलेज जगरामनगर भिण्ड, श्री छोटेलाल सत्यनारायण महाविद्यालय बरोही, पण्डित दीनदयाल भारद्वाज कॉलेज ऑफएज्यूकेशन प्लाट १७ अटेर रोड बढ़पुरा, लालबहादुर शास्त्री शिक्षा महाविद्यालय प्लाट नंबर १५५४ मुरलीपुरा पीपरी, कान्हाजी शिक्ष महाविद्यालय प्लाट ४८० एंतहार, एमपीटी कॉलेज गोरमी, कमलसिंह एज्यूकेशन कॉलेज प्लाट नंबर ३१७३/१ मौ, श्रीवनखण्डेश्वर शिक्षा महाविद्यालय कीरतपुरा भिण्ड, श्रीधीरसिंह डीएलएड कालेज गोरमी, पातीराम शिवहरे इंस्टीट्यूट ऑफटीचर्सएज्यूकेशन पुर पिड़ोरा एवं सन्मति शिक्षा महाविद्यालय बझाई।

नहीं हैं कॉलेजों पर साइन बोर्ड :

उक्त में से कई कॉलेज ऐसे हैं, जिन पर नाम पते का कोई साइनबोर्ड नहीं लगाया गया है तथा उनकी इमारतों में दूसरे पाठ्यक्रमों की अन्य शिक्षण संस्थाओं का भी अवैध रूप से समानान्तर संचालन हो रहा है।

फैक्टफाइल :

320 डीएलएड कॉलेज हैं ग्वालियर चंबल संभाग में

49 डीएलएड कॉलेज हैं मुरैना में

64 डीएलएड कॉलेज हैं भिण्ड में

14 डीएलएड कॉलेज हैं श्योपुर में

31 कॉलेज हैं दतिया में