24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बस स्टैंड जहां प्रतीक्षालय में लोग करते हैं शौच, पेडों के नीचे करते हैं बसों का इंतजार

पानी भी खरीदकर पीते हैं यात्री, नपा भी नहीं ले रही सुध

2 min read
Google source verification

भिंड

image

monu sahu

Jun 17, 2018

 bus, stand, people, waiting, room, Bhind news, bhind news in hindi, mp news

एक बस स्टैंड जहां प्रतीक्षालय में लोग करते हैं शौच, पेडों के नीचे करते हैं बसों का इंतजार

भिण्ड. प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं के अभाव के चलते विभिन्न रूटों पर सफर करने वाले हजारों की संख्या में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यात्री प्रतीक्षालय का उपयोग लोग सुलभ शौचालय के रूप में कर रहे हैं। इससे यात्रियों को तेज धूप में पेड़ की छांव तले वाहनों का इंतजार करना होता है। कई बार समस्याओं को लेकर नपा को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।

50 साल पहले नपा ने प्राइवेट बस स्टैंड का भवन बनाकर आसपास दो दर्जन से अधिक दुकानों का निर्माण भी कराया था। बस आपरेटर खुद तो भवन का उपयोग कर लाखों रुपए कमा रहे है, लेकिन भवन को भगवान भरोसे छोड़ दिया। जहां पर कभी यात्री बैठकर वाहनों का इंतजार किया करते थे, वहां पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। भिण्ड से मौ, लहार, आलमपुर, भारौली, अमायन, जालौन, उरई आदि रूटों पर चलने वाली बसों के यात्रियों को कहीं बैठने की व्यवस्था नहीं की गई है। मजबूरी में यात्रियों को बरगद के पेड़ों की छांव में बैठकर इंतजार करना होता है। प्रतीक्षालय में जहां गंदगी फैली है वहीं फर्स की टाइल्स भी उखड़कर गायब हो चुकी है। बुंकिंग विंडो के सामने कचरा के ढेर लगे हंै। प्याऊ से पानी की टोटियां गायब हो चुकी है। यदि किसी यात्री को प्यास लगती हैतो उसे पानी दुकानों से खरीदकर पीना पड़ता है।

परिसर में लग्जरी बसों का कब्जा, लोकल रूट की बसों को नहीं मिलती जगह : प्राइवेट बस स्टैंड पर लंबी दूरी पर चलने वाली लग्जरी बसों के संचालक का कब्जा रहता है। भिण्ड से इंदौर, भोपाल तथा प्रदेश के अन्य शहरों की ओर जाने वाली बसों के अलावा अहमदाबाद, दिल्ली, सूरत, कानपुर, आगरा की ओर चलने वाली बसों का कब्जा रहता है। आपरेटर्स दुकानों के सामने ही गाडिय़ां खड़ी कर बुकिंग करते हंै। कम दूरी पर चलने वाली मिनी बसों को तो खड़े होने के भी जगह नहीं मिल रही। इन बसों को बीटीआई रोड पर खड़ा कर सवारियां भरनी पड़ रहीं हैं।

20 साल से नहीं मिला नपा को किराया

प्राइवेट बस स्टैंड पर दुकानों का नपा को करीब 20 साल से किराया नहीं मिला है। एक दर्जन से अधिक दुकानदारों पर लाखों रुपए बकाया है। कोर्ट के आदेश पर भी नपा को किराए का भुगतान नहीं किया गया है। लाखों रुपए बकाया होने के बाद भी नपा ने अभी तक बेदखली की कार्रवाई नहीं की है। कई दुकानदारों ने तो एक्सटेंशन भी कर लिया है। जिसने किराए पर दुकान ली थी, उसके स्थान पर वर्तमान में कब्जा किसी ओर का है।

&सालों पहले प्रशासन की पहल पर नपा की जमीन प्राइवेट बस स्टैंड के लिए दी गई थी। जो लोग उपयोग कर रहे हैं उन्हें ही मेंटेनेंस करना चाहिए। दुकानदारों ने सालों से किराया नहीं दिया है।

जेपी पारा सीएमओ नपा भिण्ड