25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LOCKDOWN : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, भिण्ड का पारस अल्ट्रासाउंड सेंटर किया सील

सीएमएचओ कार्यालय में अधिक पैसे लेने की शिकायत भी थी विचाराधीन

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Hussain Ali

Apr 10, 2020

LOCKDOWN : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, भिण्ड का पारस अल्ट्रासाउंड सेंटर किया सील

LOCKDOWN : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, भिण्ड का पारस अल्ट्रासाउंड सेंटर किया सील

भिण्ड. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, मरीजों से मनमानी शुल्क वसूलने की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए हाउसिंग कॉलोनी स्थित पारस अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया। कार्रवाई के भय से यहां संचालित पैथोलॉजी लैब और अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक ताले डालकर गायब हो गए।

नपा के बैसली मार्केट से लेकर शहीद चौक तक बड़ी संख्या में सरकारी डॉक्टरों के निजी क्लिनिक तथा अल्ट्रासाउंड सेंटर और पैथोलॉजी लैब हैं। यहां मरीजों की दिनभर भीड़ लगी रहती है। सीएमएचओ की ओर से ४ अप्रैल को पारस अल्ट्रासाउंड सेंटर को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की हिदायत दी गई थी, लेकिन संचालक की ओर से इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किए गए। शुक्रवार को भी सेंटर के सामने भीड़ देखी गई। सीएमएचओ के निर्देश पर जिला कुष्ठ अधिकारी एवं दल प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार व्यास, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. बीआर आर्य, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पवन जैन, जिला आयुष अधिकारी डॉ. आरके दुबे, सहायक वर्ग-२ अजेंद्र सिंह के दल ने छापामार कार्रवाई कर पारस अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया। केंद्र संचालक पर मरीजों से निर्धारित से अधिक रािश वसूलने के भी आरोप है।

हाउसिंग कॉलोनी के अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी लैब बंद

जिला अस्पताल से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित हाउसिंग कॉलोनी में सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों के निजी क्लिनिक हैं। इन क्लिनिकों के सामने दोपहर 1 बजे से ही मरीजों की कतारें लगनी शुरू हो जाती हैं। बाहर बैैठने के लिए पर्याप्त जगह न होने के कारण यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा। इसी प्रकार ७-८ पैथोलॉजी लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटर भी पास-पास हैं। यहां तक कि कई तो तलघरों में ही संचालित हो रहे हैं। शुक्रवार को जैसे ही छापामार दल की ओर से कार्रवाई की गई वैसे ही सभी अपने-अपने सटर डालकर गायब हो गए।

पारस अल्ट्रासाउंड केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कि या जा रहा है। ६ दिन पहले ही संचालक को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बाद भी निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की गई है। निर्धारित दर से अधिक पैसा लेने की शिकायत थी।
-डॉ. अजीत मिश्रा, सीएमएचओ, सिविल सर्जन, भिण्ड

हमारे लैब पर डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। बाहर जो लोग जमा पाए गए वह दूसरे सेंटर व मेडिकल स्टोर के थे।
कौशल जैन, संचालक पैथॉलोजी सेंटर भिण्ड