13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली से पहले ही ऑटोमोबाइल बाजार चमका, लोगों ने कराई बुकिंग

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम, दो दिन में बिके सैकड़ों वाहन

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Vikash Tripathi

Sep 29, 2022

दीपावली से पहले ही ऑटोमोबाइल बाजार चमका, लोगों ने कराई बुकिंग

दीपावली से पहले ही ऑटोमोबाइल बाजार चमका, लोगों ने कराई बुकिंग

भिण्ड. दीपावली आने से पहले ही इस बार वाहन बाजार बूम होने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं। जिन लोगों को वाहन खरीदने है, उन्होंने गाडिय़ों को ले जाने की बुङ्क्षकग कर रखी है। इसे देखते हुए एजेंसी संचालकों ने तैयारी कर ली है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर पर कोरोना के बाद से ही मंदी छाई हुई है लेकिन इस बार त्योहारी सीजन में व्यवसायी अच्छे कारोबार की उम्मीद जता रहे हैं। इसकी शुरूआत नवरात्र से हो गई है। विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ग्राहकों को लुभावने के लिए नए-नए ऑफर बाजार में उतारे हैं।
फसल की पैदावार पर बाजार निर्भर
जिले में फिछली साल बंपर फसल हुई थी। इस बार भी रिकार्ड तोड़ फसल होने की संभावना है। साथ ही दाम भी अच्छे मिलने की संभावना है। जिसे देखते हुए किसान वाहनों की जमकर खरीदी करने वाला है। व्यापारियों का कहना है कि जिले में फसल की पैदावार पर बाजार निर्भर है। कोरोनाकाल को आदमी भूल चुका है। लोगों में खरीदारी को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
&पहले फायनेंस के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ता था। अनगिनत कागजात मांगे जाते थे। अब फटाफट वाहनों को फायनेंस किया जा रहा है। साथ स्कीम भी दी जा रही है। जिसके कारण ग्राहक बिना हिचक के वाहन खरीद रहे हैं।
आशीष थापक, फायनेंसर
बाजार देख कर लग रहा है कि इस बार खरीदारी जमकर होने वाली है। इसलिए हमने पहले की तुलना में दोगुनी बाइक मंगवाई हैं। ऑफर भी दिए जा रहे हैं। दुपहिया वाहनों की खरीदारी पिछले सालों की तुलना में बढ़ी है।
अश्विनी भदौरिया, बाइक शोरूम संचालक
बाइक हर किसी की जरूरत बन चुकी है। एक घर में पांच सदस्य हैं तो पांच ही बाइक हैं। अभी दो दिन में ही 50 बाइक बिक चुकी हैं। इतनी ही बुङ्क्षकग कराई गई हैं। कमी नहीं पड़े इसके लिए पहले ही तैयारी कर ली है।
विनोद शिवहरे, बाइक शोरूम संचालक