
भिण्ड तेज रफ्तार और अनियंत्रित यात्री बस देहात थाना क्षेत्र में इटावा रोड पर आरटीओ बैरियर के पास खड़े डंपर में टकरा गई, जिससे उसमें सवार करीब 40 लोग घायल हो गए। ज्यादा चोट वाले 25 लोग जिला अस्पताल पहुंचे हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। बस में सवार महिलाएं, पुरुष और बच्चे फूप में अजीत शाक्य के यहां पछ देकर लौट रहे थे। बस में सवार अधिकांश लोग आपस में रिश्तेदार और परिवार के हैं। पोरसा के पास मठियापुरा से सुग्रीव शाक्य अपनी बहन लवली शाक्य के यहां बेटा पैदा होने पर परिवार और रिश्तेदारों के साथ पछ देने गए थे। दोपहर बाद करीब चार बजे से बस से चले थे और पछ देने के बाद रात 8.30 बजे से फूप से वापस पोरसा जा रहे थे।
बस में सवार महिलाओं ने बताया कि चालक अनियंत्रित गति से बस को चलाते हुए लहरा रहा था। उसे रास्ते में 20 बार टोका, लेकिन माना नहीं और भिण्ड नगर के बाहर आरटीओ बैरियर के पास एक खड़े डंपर में बस ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। ज्यादा घायल लोगों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बस में सवार होकर आ रही सीता शाक्य ने बताया कि वे अपनी ननद लवली पत्नी अजीत शाक्य के यहां बेटा पैदा होने पर पछ देकर लौट रहे थे, तभी े हादसा हो गया।
घायलों में पोरसा के मठीपुरा निवासी 50 वर्षीय साधूराम पुत्र संपत शाक्य के दोनों पैर टूट गए हैं। जबकि बीटीआई रोड भिण्ड निवासी 68 वर्षीय जुग्गीलाल पुत्र सुतरीशाक्य के दौनों पैर और एक हाथ में गंभीर चोट है। पोरसा निवासी 45 वर्षीय गुड्डी पत्नी पप्पू शाक्य, 55 वर्षीय एहबरन शाक्य पुत्र मातादीन शाक्य, पोरसा, 32 वर्षीय ममता पत्नी सुरेश शाक्य, मनीपुरा, उनकी बेटी 19 वर्षीय सोनम शाक्य, आठ वर्षीय छवि पुत्री सुग्रीव शाक्य, 65 वषभ््रय बसंतलाल पुत्र मुंशीलाल पोरसा, 56 वर्षीय टुंडे पुत्र मंगल ङ्क्षसह निवासी देवरी, मेहगांव, 72 वर्षीय आशाराम पुत्र पातराम शाक्य, निवासी यादव नगर भिण्ड, पांच वर्षीय तान्या पुत्र रवि शाक्य निवासी पोरसा के पेट में चोट एवं 45 वर्षीय गुड्डी पत्नी साधूराम शाक्य निवासी पोरसा गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा सुरेश पुत्र वटी राम उमर 43 साल निवासी बनी का पूरा मेहगांव, शारदा उम्र 45 साल पति संजू निवासी देवरी मेहगांव, राजाराम उमर 60 साल पुत्र छोटेलाल निवासी पोरसा, काजल पुत्री सियाराम उम्र 16 साल निवासी हमीरपुरा , अंगूरी उम्र 45 साल पति राजाराम निवासी पोरसा, किशन लाल उमर 80 साल पुत्र छोटेलाल निवासी मटियापुरा में पोरसा, अशोक कुमार 50 साल पुत्र छोटेलाल निवासी मटियापुरा पोरसा, रामविलास उम्र 45 साल पुत्र मंगल सिंह निवासी मटियापुरा, किशन लाल उमर 70 निवासी पोरसा भी घायल हुए हैं।
Updated on:
07 Jan 2026 12:23 am
Published on:
07 Jan 2026 12:22 am
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
