20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे की चाहत रखने वाले पिता ने बेटी से किया रेप, पुलिस से बोली- दादी भी देती थी साथ, छत से लटकाकर होती थी पिटाई

अब घर नहीं लौटना चाहती है पीड़िता, आरोपी पिता है फरार

3 min read
Google source verification

भिंड

image

Muneshwar Kumar

Nov 04, 2019

jaunpur rape case

पहले से शादीशुदा था आरोपी हसन अब्बास, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

भिंड/ बेटे की चाहत रखने वाले एक कलयुगी पिता ने पाप किया है। उसने अपनी नाबालिग बेटी को बंधक बनाकार उससे जबरदस्ती रेप किया है। यह घटना मध्यप्रदेश के भिंड जिले की घटना है। शनिवार की रात पिता ने इसे अंजाम दिया है। लड़की ने फोन कर पुलिस को जानकारी दी, उसके बाद से आरोपी पिता फरार है। वहीं, लड़की ने कहा है कि दादी भी पिता का साथ देती थी। अब लड़की उस घर में नहीं लौटना चाहती है।

दरअसल, गोहद थाना क्षेत्र के सिरसौदा गांव में पिता द्वारा ही अपनी बेटी से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को उसके ही घर के एक कमरे में मुक्त करा लिया है। पुलिस ने आरोपी पिता पर एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं पिता फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिता दो साल से लगातार छेड़छाड़ कर रहा है।

IMAGE CREDIT: net

जबरन कमरे में ले गया
गुरुवार शाम करीब चार बजे मां और दादी घर के बाहर बैठी थी तभी मौका पाकर पिता उसे जबरन घर के एक कमरे में ले गया और उससे बलात्कार किया। पीड़िता ने जब पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो पिता ने छत पर लटकाकर लाठियों से पिटाई कर दी। मौका पाकर पीड़िता ने शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे मां के मोबाइल से डायल-100 को कॉल लगा दिया।

कमरे में बंद थी
पुलिस गांव में पहुंची तो पीड़िता बदहवास अवस्था में कमरे में बंद थी, जबकि आरोपी पिता फरार हो चुका था। थाने पहुंचकर पीड़िता ने अपने साथ हुए अन्याय की पूरी जानकारी पुलिस को दी। पीड़िता ने बताया कि दादी भी पिता का सहयोग करती है। लड़की ने पुलिस से कहा कि अब वो घर नहीं लौटना चाहती है। उसने बताया कि घर लौटने पर उसके पिता से जान का खतरा है। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

गोहत थाना प्रभारी केके दुबे ने बताया कि पीड़िता ने डायल 100 को सूचना दी थी। पुलिस ने उसे उसके घर से ही मुक्त करा लिया है। पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। फरार पिता की तलाश की जा रही है। लड़की ने घर जाने से इनकार कर दिया है। पीड़ित लड़की के शरीर पर चोट के कई निशान थे।


बेटा चाहते थे पिता
लड़की ने कहा कि पिता मुझे बचपन से ही पीटते रहते थे वो भी बिना कारण बताए। क्योंकि वो बेटा चाहते थे। लड़की ने कहा कि मेरी मां मुझे बचाने के लिए मदद करती थी। लेकिन पिता मां की भी पिटाई करते थे। साथ ही बेटा के जन्म नहीं होने पर मां को ही दोषी ठहराते रहते थे। लेकिन आरोपी पिता अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ।