18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनातन धर्म का सबसे बड़ा महासम्मेलन खनेता धाम में, धीरेंद्र शास्त्री और सभी शंकराचार्य होंगे शामिल

Sanatan Dharma Maha Sammelan: भिंड में होगा ऐतिहासिक धर्म महासम्मेलन, एक ही मंच पर सभी शंकराचार्य एक साथ होंगे।

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Deepesh Tiwari

Jan 29, 2023

sanatan_dharma_sammelan.png

मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिंड जिले में कल यानी 30 जनवरी से से 6 फरवरी तक खनेता धाम (Khaneta Dham) सनातन धर्म महासम्मेलन (Sanatan Dharma Maha Sammelan) आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। यहां होने वाले विशाल संत समागम में चारों पीठाधीश्वर शंकराचार्य (Shankaracharyas), सभी रामानंदाचार्य, रामानुजाचार्य, सभी निंबार्काचार्य, द्वाराचार्य, (Bageshwar Dham) बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, कनकेश्वरी देवी, नृत्यगोपाल दास महाराज सहित कई और विद्वानों की वाणी से आम जन को कथा का लाभ मिलेगा।

भव्य कलश यात्रा निकाली गई
30 जनवरी से सात दिवसीय इस सनातन धर्म महासम्मेलन (Sanatan Dharma Maha Sammelan) की शुरुआत हो जाएगी। इससे पहले रविवार यानि 29 जनवरी को गोहद कस्बे में विशाल कलश और शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक बैंड बाजे भी शाामिल रहे। वहीं कलश यात्रा के दौरान भागवत कथा श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस शोभा यात्रा का प्रारंभ गोहद के ऐतिहासिक चक्रधारी मंदिर हुआ जो इटायली गेट और सदर बाजार होते हुए चक्रधारी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। इसके पश्चात कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल खनेता गांव में निकाली गई, इसमें आसपास के कई गांवों के महिला और पुरुषों ने भाग लिया।

ये विद्धान होंगे शामिल
ज्ञात हो ये सनातन धर्म महासम्मेलन (Sanatan Dharma Maha Sammelan) 30 जनवरी से 6 फरवरी तक सात दिवसीय खनेता धाम के रघुनाथ मंदिर में आयोजन किया जा रहा है। इस महासम्मेलन के दौरान खनेता धाम में चारों पीठों के पीठाधीश्वर शंकराचार्य ओर देश भर की धर्म विभूतियां एक मंच पर एकत्रित होंगी।

यहां जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य, गोवर्धन मठ शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी महाराज, जोशीमठ के शंकराचार्य (Shankaracharyas) वासुदेवानंद, भानुपुरा पीठ के शंकराचार्य ज्ञानानंद, प्रयागराज से ओंकारानंद शंकराचार्य सलेमाबाद से निंबार्काचार्य श्रीजी चित्रकूट कामदगिरि महाराज रामानंदाचार्य वल्लभाचार्य महाराज, अयोध्या से राम दिनेशाचार्य महाराज, वासुदेवानंद विद्या भास्कर, बागेश्वर धाम से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी, कनकेश्वरी देवी,अयोध्या स्थित छावनी सरकार नृत्यगोपाल दास सहित तीन दर्जन से अधिक धर्म प्रवक्ता मंच पर एकत्रित होकर सातों दिन प्रवचन करेगें साथ ही यहां लोगों को अद्भुत कथा श्रवण का लाभ मिलेगा।

ऐसे समझें पूरा कार्यक्रम
इस सनातन धर्म महासम्मेलन (Sanatan Dharma Maha Sammelan) में भागवत कथा का आयोजन, शतचंडी यज्ञ, 108 कुंडीय राम महायज्ञ और पधारे हुए विद्वानों द्वारा भागवत कथाओं का वर्णन किया जाएगा। इस दौरान हर दिन 1 से लेकर 2 लाख तक श्रद्धालुओं की पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, खनेता धाम महंत राम भूषण दास महाराज के अनुसार कलश और शोभा शोभायात्रा को गोहद से निकालने के पीछे उनका उद्देश्य यह है कि गोहद वह जगह है, जहां भगवान श्रीकृष्ण अपनी गायों को चराने के लिए जाते थे और वह उनकी आखिरी हद थी। इसी वजह से इस कस्बे का नाम गोहद पड़ा, लिहाजा जहां भगवान की चरण रज पड़ी वहीं से कलश यात्रा की शुरुआत की है।