20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधार मांग कर लाए रसोई गैस सिलेंडर, मांगा तो मारपीट की, पथराव कर दिया

उधार लिए रसोई गैस सिलेंडर को मांगने आए व्यक्ति के साथ आरोपियों न केवल मारपीट कर दी बल्कि छत पर चढक़र पथराव कर राहगीरों की जान भी जोखिम में डाल दी। करीब आधे घंटे चले हंगामे के दौरान एक्सीलेंस स्कूल के सामने लश्कर रोड पर आवामगन अवरुद्ध रहा। सीएसपी निशा रेड्डी, टीआई शिव सिंह यादव व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब भी पथराव जारी रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
मारपीट- पथराव

आरोपियों को चेतावनी देतीं सीएसपी निशा रेड्डी

भिण्ड. मुश्किल से पुलिस ने पथराव रुकवाया और बिखरा सामान समेटकर दो आरोपियों को हिरासत में लिया। इसके बाद आवागमन सामान्य हो सका। पुलिस के अनुसार फरियादी पावई थाना क्षेत्र के शिव सिंह का पुरा निवासी, 45 वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र भगवान सिंह नरवरिया से आरोपी मोहित जैन एवं सचिन जैन ने रसोई गैस सिलेंडर कुछ दिन पूर्व उधार लिया था। शुक्रवार को फरियादी अपना सिलेंडर मांगने आया तो आरोपियोंं ने झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद बढ़ा तो आरोपी छत पर चढ़ गए और पथराव करने लगे। इससे व्यस्त लश्कर रोड पर अन्य लोगों का जीवन भी खतरे में पड़ गया। सूचना मिलने पर सीएसपी निशा रेड्डी व थाना प्रभारी शिव सिंह यादव मय पुलिस बल मौके पर पहुंंचे आरोपी तब भी पथराव करते रहे। मुश्किल से पुलिस ने चेतावनी देकर पथराव बंद कराया और बाद में दोनों आरोपियों को मौके से ही हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई। आरोपियों के प्रकरण दर्ज किया गया है।
पैसों के लेनदेन का विवाद बताया
आरोपियों ने बताया कि उनका पैसों के लेनदेन का विवाद था। फरयादी के यहां कुछ दिन पहले उन्होंने कॉफी मशीन लगाई थी, उसके पैसे थे। पैसे मांगने पर विवाद करने लगे।
कथन-
आरोपियों ने उधार सिलेेंडर मांगने पर फरियादी के साथ मारपीट की और छत से पथराव किया, जिससे अन्य लोगोंं का जीवन भी संकट में पड़ गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
शिव सिंह यादव, थाना प्रभारी, कोतवाली, भिण्ड।