18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री ने औचक पांच लोगों से फोन पर की चर्चा, अधिकारी पहुंचे निदान को

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के पांच लोगों से शनिवार को फोन पर चर्चा कर उनकी समस्याएं जानीं और निदान के लिए अधिकारियों को अवकाश दिन ही उनके पास दौड़ा दिया। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देश पर अधिकारियों ने जामना रोड, अकोड़ा, लहरौली, छिंगे सिंह का पुरा एवं रौन के पचोखरा में हितग्राहियों के घर पहुंचकर समस्याओं को सुना और मौके पर निदान कराया।

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्यमंत्री ने औचक पांच लोगों से फोन पर की चर्चा-भिण्ड

छिंगे सिंह का पुरा में नल जल के लिए लाइन खुदवाते अधिकारी।

भिण्ड. जिले में इस तरह के प्रयोग से हितग्राही भी अचंभित रह गए। हितग्राहियों का कहना था हमें दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, पहली बार अधिकारी अचानक हमारी समस्या के निदान के लिए घर आए हैं। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 24 में जामना रोड पर सुनीता पत्नी रामशंकर के यहां दल पहुंचा तो उनकी शिकायत थी कि लाड़ली बहना में आवेदन करने के बावजूद राशि नहीं आई। पड़ताल में पता चला कि बैंक खाते में डीबीटी सुविधा उपलब्ध नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि उनका खाता खुलवा दिया गया है और एक सप्ताह में राशि उनके खाते में आ जाएगी। नगर परिषद अकोड़ा के वार्ड 12 में गढ़ी मोहल्ला टावर के पास रेखा पत्नी शिव सिंह प्रजापति की भी समस्या लाड़ली बहना से जुड़ी थी। जांच में पता चला कि उनके पास समग्र आईडी नहीं है। इसकी वजह आधार कार्ड में पता मध्यप्रदेश के बाहर का होना है। इसके लिए उनका आधार में पता परिवर्तन के लिए पंजीकरण करवा दिया है।
ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम लहरौली में शकुंतला देवी पत्नी रामशंकर ने प्रधामंत्री आवास की इच्छा के साथ बीपीएल कार्ड एवं पीडीएस के राशन की भी मांग की। जांच में वे प्रधानमंत्री आवास के लिए अपात्र पाई गईं। गुजरात रहकर काम करने वाले ग्राम पंचायत बाराखुर्द के छिंगे सिंह का पुरा निवासी देवेंद्र गोयल ने बताया कि नल जल योजना के तहत पानी की पाइप लाइन कनेक्शन अभी तक नहीं किए गए और सडक़ की मरम्मत भी नहीं कराई गई। शिकायत के निवारण के लिए मरम्मत कार्य और कनेक्शन देने की प्रक्रिया तुरंत शुरू कराई गई। वहीं जनपद पंचायत रौन के ग्राम पचोखरा में मुनेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि गांव में पेयजल की समस्या है। अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर मौके पर ही मशीन लगा दी। बोर होने के बाद हैंडपंप लगवा दिया जाएगा।