18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीइओ जनपद व उपाध्यक्ष के बीच तीखी झड़प, दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, भिण्ड सुनीता शर्मा और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिवांकर सिंह उर्फ मयूर सिंह भदौरिया के बीच कामकाज और भुगतान के तरीकों को लेकर तीखी झड़प हुई है। मामला इतना तूूल पकड़ गया है कि दोनों पक्ष पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने के लिए सिटी कोतवाली पहुंच गए हैं। घटना दोपहर में करीब दो बजे की है। बाद में यह विवाद जनपद में ही तीन बजे के बाद तक चलता रहा। सीइओ ने जनपद उपाध्यक्ष पर जान से मारने की धमकी और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है।

3 min read
Google source verification
जनपद उपाध्यक्ष व सीइओ के बीच झड़प

उपाध्यक्ष व सीइओ के बीच झड़प

भिण्ड. विवाद इतना बढ़ा कि सीइओ ने उपाध्यक्ष को चैंबर से बाहर निकल जाने को कहा और उपाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में वे चुने हुए प्रतिनिधि हैं, यदि काम नहीं कर पाएंगे तो ताला पूरे कार्यालय पर डाला जाएगा। सीइओ ने थाना प्रभारी कोतवाली के नाम शिकायती आवेदन भी दिया है। इसमें कहा गया है कि उपाध्यक्ष ने दोपहर दो बजे जनपद पंचायत अध्यक्ष सरोज बघेल के नंबर से कॉल करके अपने चैंबर में बुलाया। कार्य की व्यस्तता की वजह से सीइओ ने कहा कि या तो कार्य फोन पर ही बता दें या उनके चैंबर में आकर बताएं। इस पर उपाध्यक्ष उनके चैंबर में आए और कहा कि बिना अनुमति के मनरेगा में सामग्री का भुगतान कैसे कर दिया ? यहां वही काम होगा तो वह (उपाध्यक्ष) चाहेंगे। इस पर सीइओ ने कहा कि सभी भुगतान नियमानुसार किए गए हैं और आगे भी इसी तरह किए जाएंगे। इस पर उपाध्यक्ष भडक़ गए और गालियां देकर कहा कि मेरी (उपाध्यक्ष की) गुलामी करने पर ही यहां काम कर कर पाएंगी, अन्य सीट सहित उठाकर फैंक देंगे। सीइओ ने शासकीय दस्तावेज हाथ से छीनकर फेंक देने का आरोप भी उपाध्यक्ष पर लगाया है। कार्य करने से रोकने और शासकीय कार्य में व्यवधान का भी आरोप लगाया है। सीइओ के अनुसार इसकी सूचना तत्काल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दी और जान को खतरा देखते हुए अपने पति को बुलाया। पति के आने के बाद ही वह कोतवाली रिपोर्ट करने पहुंचीं।
हमने भ्रष्टाचार पर आवाज उठाई तो जान से मारने की धमकी, बंदूकधारी बुलाए
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिवांकर सिंह भदौरिया ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता की आवाज उठाई। इस पर सीइओ ने बंदूकधारियों को बुलाकर जान से मारने की धमकी दी है। हमने निर्माण कार्यों की प्रक्रिया पर सवाल उठाया इसी से सीइओ भडक़ गईं। श्रमिक कार्ड नहीं बन रहे थे और फजी भुगतान पर आवाज उठाने पर अध्यक्ष व जनपद सदस्यों के चैंबर से बाहर निकलने को सीइओ ने कहा। भारत के इतिहास में पहली बार नौकरशाही का ऐसा व्यवहार देखने को मिला। जनपद में बंदूकधारियों को बुलाकर धमकाने के साथ ही जनपद पंचायत में ताला डालने की धमकी दी। जनता की आवाज को कैसे दबाया जाता है, यह आज देखने को मिला। हमने जनता की आवाज उठाकर क्या गलत किया है। हम थाने में आए हैं, पुलिस की तरफ से एफआईआर का आश्वासन मिला है। हमने गलत भुगतान पर सवाल उठाए थे। कर्मकार कल्याण मंडल के कार्ड नहीं बन रहे, लोग गांव से आते हैं और निराश होकर लौट जाते हैं। जनपद अध्यक्ष व सदस्यों से अभद्रता से बात की जाती है। बाहर निकलने को कहा जाता है। लोकतंत्र में यह कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है।
जिला पंचायत सीइओ ने बुधवार को दिया है नोटिस
मनरेगा के तहत सामग्री और श्रम के बदले भुगतान के अनुपात में विसंगति पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने सीइओ जनपद पंचायत सुनीता शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उन्होंने कई भुगतानों मे इस अनुपात का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाया है। नोटिस का जवाब उसी बुधवार को ही मांगा गया था। सीइओ जनपद का कहना है कि जवाब हमने दे दिया है।

सीइओ के पति ने दी बंदूकधारियोंं के साथ धमकी
-जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने सीइओ जनपद सुनीता शर्मा के पति के बंदूकधारियों के साथ आने और जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया है। उन्होंने का कि सीइओ के पति पोरसा में बीएमओ के पद पर पदस्थ हैं और यहां अपने साथियों के साथ आकर जन प्रतिनिधियों को धमका रहे हैं।
कथन-
जनपद उपाध्यक्ष ने हमें अपने चैंबर में बुलाया, व्यस्तता की वजह से उन्हें अपने चैंबर में ही आकर बात बताने को कहा, इस पर उन्होने हमारे कक्ष में आकर अभद्रता की। शासकीय कार्य में बाधा डाली और दस्तावेज फेंक दिए। पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है।
सुनीता शर्मा, सीइओ, जनपद पंचायत, भिण्ड।
-जनपद में हो रहे भ्रष्टाचार, मनमाने भुगतान, श्रमिक कार्ड न बनने से लोगों की परेशानी पर हमने सीइओ को बात की। इस पर उन्होंने निर्वाचित जनप्रतिनधि के साथ अभद्रता की, चैंबर से बाहर निकलने को कहा, कार्यालय में ताला डालने की धमकी के साथ ही बंदूकधारियों को बुलाकर जान से मारने की धमकी दी। हम एफआईआर कराने कोतवाली आए हैं।
शिवांकर उर्फ मयूर भदौरिया, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत, भिण्ड।
-सीइओ और उपाध्यक्ष के बीच विवाद का मामला संज्ञान में आया है। हम दिखवा रहे हैं, दोनों पक्षों से बात कर रहे हैं। उसके बाद ही कोई अगला कदम उठाया जाएगा। भुगतान संबंधी गड़बडिय़ों पर सीइओ को नोटिस दिया है।
मनोज कुमार सरियाम, सीइओ, जिला पंचायत भिण्ड।
-हम कुछ योजनाओं और लंबित कार्यों पर बात करने सीइओ के चैंबर में गए थे। सीइओ ने जान से मारने की धमकी देकर चैंबर से बाहर कर दिया।
सरोज बघेल, अध्यक्ष, जनपद पंचायत, भिण्ड।
-दोनों पक्षों के बीच विवाद का मामला संज्ञान में आया है। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए हैं। शिकायत के बिंदुओं का परीक्षण किया जा रहा है। नियम से जो भी उचित होगा, कार्रवाई की जाएगी।
शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी, भिण्ड