भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पार्षद का चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी अचानक गायब हो जाने से हड़कंप मच गया है, परिजनों ने महिला को काफी ढूंढा, लेकिन जब वह नहीं मिली तो थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। इस मामले में क्षेत्र में चर्चा है कि वह प्रेमी के साथ भाग गई है। हालांकि इस बारे में किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि भिंड जिले की लहार नगर पालिका क्षेत्र से पार्षद का चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी अचानक गायब हो गई है, इस मामले मेंं थाना प्रभारी शिवसिंह यादव ने बताया कि परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज करवाई है, पुलिस जांच कर प्रत्याशी की तलाश में जुट गई है। क्षेत्र में चर्चा है कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। हालांकि इस बारे में अभी किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार लहार नगर पालिका से चुनाव लड़ रही कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी रविवार रात को वार्ड क्रमांक 11 स्थित अपने ससुराल से अचानक गायब हो गई, पहले तो परिजनों ने महिला को काफी ढूंढा, लेकिन जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करा दी है।
यह भी पढ़ें : जहां चली थी गोलियां वहां आज फिर से हो रहा मतदान
क्षेत्र में बन गया चर्चा का विषय
वैसे तो प्रेमी के साथ भागने की ये घटना कोई पहली नहीं है, आए दिन ऐसी घटनाएं सुनने में आती है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि चुनाव के दौरान जो महिला खुद चुनाव लड़ रही है, वह इस तरह अचानक गायब हो जाना चिंता का विषय है। ऐसे में पुलिस भी महिला को खोज निकालने में जुट गई है।
Published on:
27 Jun 2022 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
