19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन नदियों के रेलिंग विहीन पुराने रपटा पुलों पर वृहद पुलों का निर्माण शुरू

-गाता में बेसली, मौ में झिलमिल एवं आलमपुर में सोनभद्रिका नदियों पर 20 करोड़ रुपए में बन रहे हैं नए पुल, मौ में निर्माणाधीन पुल के पिलर का स्टील का स्ट्रक्चर बारिश में पानी में डूबे रहने से हुआ खराब।

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Rajeev Goswami

Oct 31, 2019

तीन नदियों के रेलिंग विहीन पुराने रपटा पुलों पर वृहद पुलों का निर्माण शुरू

तीन नदियों के रेलिंग विहीन पुराने रपटा पुलों पर वृहद पुलों का निर्माण शुरू

भिण्ड/मौ/आलमपुर/मेहगांव. बरसात में बाढ़ का शिकार हो जाने वाले और दुर्घटनाओं का कारण बनने वाले जिले के तीन पुराने रपटा पुलों पर उ"ास्तरीय वृहद पुलों का निर्माण शुरू हो गया है। लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से ये वृहद पुल मेहगांव-मौ-सेंवढ़ा दतिया रा’यराजमार्ग पर ग्राम गाता में बेसली नदी पर, मौ कस्बे में झिलमिल नदी पर और आलमपुर-भगवापुरा मार्ग पर आलमपुर कस्बे में सोनभद्रिका नदी पर बन रहे हैं। मौ और गाता में निर्माण कार्य छह माह पूर्व प्रारंभ हो गया है, आलमपुर में पुल निर्माण शीघ्र शुरू किया जाना है। उक्त पुलों का निर्माण 2021 तक पूरा हो जाएगा।

7.50 करोड़ में बन रहा गाता मेंं पुल

मेहगांव तहसील के ग्र्राम गाता में मेहगांव-मौ राजमार्ग पर बेसली नदी पर 6 खंभों का उ"ा स्तरीय पुल निर्माणाधीन है। इसकी लागत लगभग 7.5 करोड़ रुपए है। वर्तमान में यहां नदी पर मात्र 10 फीट ऊंचा संकरा रपटा पुल बना हुआ है, जो लगभग 80 साल से ’यादा पुराना है। रपटा पुल बारिश में नदी में उफान आने के कारण पानी में डूब जाता है और मार्ग पर यातायात कई दिनों तक बंद हो जाता है। पुल पर रेलिंग न होने से यहां कई सडक़ दुर्घटनांए हो चुकी हैं। यहां पिछले तीन माह से पुल के पिलर बनाने का काम चल रहा है। पुल का निर्माण एक साल में पूरा होना है।

748.87 लाख में बनेगा सोनभद्रिका का नया पुल :

लहार विकास खण्ड के कस्बा आलमपुर में आलमपुर-भगवापुरा मार्ग पर सोनभद्रिका नदी पर 100 साल से अधिक पुराने जर्जर रपटा पुल की जगह नया वृहद पुल स्वीकृत हो गया है, जिसकी लागत 748.87 करोड़ रुपए है। गुजरे 9 सितंबर को मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ इसका रिमोट से शिलान्यास कर चुके हैं। यह रपटा पुल भी बारिश के मौसम में बाढ़ का शिकार हो जाता है जिससे आलमपुर-भगवापुरा मार्ग पर कई दिनों तक यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है।

मौ में पानी में डूबे रहने से पिलर के सरिया हुए डैमेज

मेहगांव-मौ-सेंवढ़ा दतिया अंतररा’यीय राजमार्ग पर गोहद विकास खण्ड के मौ कस्बे में झिलमिल नदी पर 160 साल पुराने रपटापुल के बाजू में नया वृहद पुल बन रहा है। इसकी लागत लगभग 6.00 करोड़ रुपए है। पुल के लिए तैयार किए जा रहे पिलर्स के स्टील के स्ट्रक्चर में बारिश में काम बंद होने व लगातार तीन माह तक पानी में डूबे रहने से जंग आ गई है। सरियों के नीचे का हिस्सा डैमेज हो चुका है। बरसात के दिनों में यह रपटा पुल भी पानी में डूब जाता है। इससे जिले की ओर से दतिया व झांसी जाने का रास्ता बंद हो जाता है।

कथन :

रा’य शासन ने जिले के तीन पुराने रपटापुलों के स्थान पर नए वृहद पुलों के निर्माण की स्वीकृति दी है। टेहनगुर में टेहनगुर-हिलगवां मार्ग पर सिंध नदी पर भी 2701.06 लाख रुपए की लागत से नया उ"ास्तरीय पुल बन रहा है। इससे जिले में आवागमन की सुविधाएं बढ़ेंगी।

-रामनारायण हिण्डोलिया, अध्यक्ष जिला पंचायत भिण्ड।

निर्माण एजेंसी को मौ में झिलमिल नदी पर निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण को कहा जाएगा। इंजीनियरों से पिलर के स्ट्रक्कर्च की मजबूती का प्रमाणीकरण लिया जाएगा उसके बाद ही पुल का निर्माण होगा।

-आरए प्रजापति, एसडीएम गोहद।