5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर हनुमानः दर्शन करने पहुंचे लाखों भक्त, रात 12 बजे खुले मंदिर के पट

दंदरौआ धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालु की भीड़, जगह-जगह भण्डारे। सुरक्षा के लिए 700 जवान और अधिकारी तैनात

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Hitendra Sharma

Sep 06, 2022

patrika_mp_bhind_dadarauaa.jpg

भिण्ड. देशभर में डॉक्टर हनुमान के नाम से प्रसिद्ध ददरौआ धाम में बुड़वा मंगल पर लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु तो सोमवार की शाम से ही पैदल निकल पड़े। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाकर भोजन की व्यवस्था की गई।

भक्तों की संख्या को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, जिससे लोगों को दर्शन करने में कोई परेशानी न हो। पूरे मंदिर परिसर में 700 जवान और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई।

डॉ हनुमान जी का ये चमत्कारिक मंदिर ग्वालियर से करीब 70 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे भिंड जिले के दंदरौआ सरकार धाम में है। यहां हर दिन डॉक्टर हनुमान के पास अच्छी सेहत की उम्मीद लेकर लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।

इस मंदिर को लोग दंदरौआ सरकार धाम के नाम से जानते हैं। यहां बजरंगबली को डॉक्टर के रूप में माना जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मंदिर में जो भी भक्त दर्शन करने आता है, वो हमेशा स्वस्थ रहता है। यहां हनुमान जी की जो मूर्ति है वो नृत्य की मुद्रा में है। बताया जाता है कि यह देश की अकेली ऐसी मूर्ति है, जिसमें हनुमान जी को नृत्य करते हुए दिखाया गया है। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण करीब 300 साल पहले हुआ था।

धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की शाम ढलते ही मेहगांव की ओर से कई टोलियां दंदरौआ धाम की ओर रवाना हो गई थी। भक्तगणो ने मंदिर पहुंचकर डॉक्टर हनुमान के दर्शन किए और महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। आज के दिन मंदिर परिसर में फूल बंगला की सजावट की गई। साथ ही भक्तों को दर्शन देने मंदिर के पट रात 12 बजे से खोल दिए गए।

मंदिर पहुंचने के लिए लोगों को परेशानी न हो इसलिए मंदिर से दूर ही चार पहिया वाहनों को रोक दिया गया। हालांकि दो पहिया वाहनों को मंदिर तक आने की छूट दी गई थी। दो पहिया वाहन के लिए मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर रोककर खेतों में पार्क करवा दिया गया।