
दिव्यांग युवक की गोली मारकर हत्या, रेलवे क्रॉसिंग पर मिला शव
भिण्ड । देहात थाना क्षेत्र के भुजपुरा गांव में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक दिव्यांग युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। परिजनों ने पुलिस को संदेहियो के नाम बताएं हैं, जिन्हें पुलिस ने नामजद कर लिया है।
गुड्डू जाटव पुत्र मनीराम जाटव (30) का शव गांव से किमी दूर रेलवे क्रासिंग के पास पड़ा मिला है। हत्यारों ने उसकी कनपटी पर गोली मारकर हत्या की है, उसके शव के साथ भी छेड़छाड़ की गई है। सुबह खेतों पर गए लोगों ने जब क्षत बिक्षत शव देखा तो देहात थाना पुलिस को जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार को गुड्डू अपने घर पर ही सोया था लेकिन रेलवे क्रासिंग के पास कैसे पहुंचा। इस पर कोई ग्रामीण कुछ भी नहीं कह पा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि गुड्डू की शादी नहीं हुई थी, वह रोजी रोटी कमाने के लिए बाहर रहता था। कुछ महीनें पहले ही वह घर पर आकर ही रहने लगा था। परिजनों ने पुलिस को पंचम मास्टर, संजू जाटव, जगमोहन जाटव, मोहरमन जाटव के नाम संदेही के रूप में बताए थे, जिन्हें पुलिस ने नामजद कर लिया है।
वारदात रात के समय की है। कोई चश्मदीद न होने के कारण एफआईआर में उन लोगों को नामजद किया है, जिन्हें परिजनों ने संदेही बताया था। अभी तक जांच में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है।
अनिल रघुवंशी उपनिरीक्षक देहात थाना
10 माह पहले हुई हत्या को लेकर चली आ रही है रंजिश
आपसी विवाद के चलते 10 माह पहले परमालसिंह जाटव की गांव में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में गुड्डू के परिजनों को नामजद किया गया था। घटना के बाद से गुड्डू के परिजन गांव से पलायन कर भिण्ड में रहने लगे थे। लेकिन दिव्यांग गुड्डू अकेला गांव में रहकर घर तथा जमीन की देखभाल कर रहा था। हत्या को भी रंजिश के एंगल से देखा जा रहा है।
Published on:
18 Aug 2018 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
