17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाली में  गिर  जाने से मासूम की मौत

उसका पैर  फिसल गया और  वह नाली  में जा गिरा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Jul 07, 2016

लहार. लहार क्षेत्र के राहुली उबारी गांव में गुरुवार को नाली में गिर जाने से एक साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। गंाव के श्रीनारायण ओझा का एक साल का पुत्र आकाश ओझा अपने घर के बाहर खेल रहा था । अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नाली में जा गिरा। आसपास कोई मदद के लिए न होने के कारण नाली में भरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव की ९० फीसदी गलिया ऐसी है जिनमें साल भर पानी भरा रहता है। बदहाली से उबारने के लिए ग्रामीणों ने गांव में ही अनशन भी किया गया था। प्रशासन के अधिकारियों ने आठ दिन का आश्वासदन देकर अनशन खत्म करा दिया था लेकिन गांव की गलियों के हालात जस के तस बने हुए है। मासूम बच्चों पर परिजनों को नजर रखनी होती है। छोटे बच्चे तो स्कूल भी नहीं जा पा रहे।