भिंड

Ladli Behna Yojana -लाड़ली बहना की किस्त बढ़वाकर 3 हजार रुपए करवाने के नाम पर चल रही ठगी, गिरोह पकड़ाया

Ladli Behna Yojana - एमपी में लाड़ली बहना की किस्त बढ़वाकर 3 हजार रुपए करवाने के नाम पर ठगी की जा रही है।

2 min read
Jul 07, 2025
Ladli Behena Yojana (image-source-patrika.com)

Ladli Behna Yojana - एमपी में लाड़ली बहना की किस्त बढ़वाकर 3 हजार रुपए करवाने के नाम पर ठगी की जा रही है। पुलिस ने ऐसे एक गिरोह को पकड़ा है। भिण्ड की ऊमरी थाना पुलिस ने इस शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन जुलाई को ऊमरी में एक व्यक्ति से ठगी करने के बाद सोमवार को पांडरी गांव में ठगी का प्रयास कर रहे थे। ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत के अनुसार लाड़ली बहना की किस्त की राशि तीन हजार रुपए करवाने के नाम पर ये ठगी की जा रही थी।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने तीन जुलाई को फरियादी अजय नरवरिया के घर पहुंचकर स्वयं को मप्र शासन की ओर से लाडऩी बहना योजना का काम देखने वाला प्रतिनिधि बताया। झांसा दिया कि योजना में मिल रहे 1250 रुपए की किस्त तीन हजार रुपए करा दूंगा। बदले में पांच हजार रुपए नकद, लाभार्थी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक मांगी। रुपए और दस्तावेज लेने के बाद आरोपी पत्नी का मोबाइल भी चुराकर ले गए।

मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की और नेटवर्क फैलाया तो सोमवार को ऊमरी क्षेत्र के ही पांडरी गांव में तीन युवकों के लाड़ली बहना की किस्त बढ़वाने के नाम पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक मांगने की सूचना मिली। ग्रामीणों ने तीनों को संदिग्ध बताया। हुलिया और उम्र ठगी के आरोपियों से मिलती-जुलती पता चलने पर ग्रामीणों ने उन्हें बैठाने का भी प्रयास किया लेकिन वे भाग गए। तब पुलिस ने बिना देर किए पीछा किया तो सर्चिंग के दौरान बझाई के पास तीनों आरोपी मिल गए।

15-20 हजार रुपए में बेचते हैं एकाउंट


पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भोले लोगों को धोखा देकर लाड़ली बहना एवं अन्य शासकीय योजनाओं के पैसे दिलवाने के नाम पर पासबुक, आधार कार्ड, एडीएम कार्ड, चैकबुक, सिमकार्ड ठग लेते हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर बैंक एकाउंट खोलकर साइबर ठगों को बिहार, झारखंड एवं हरियाणा में 15 से 20 हजार रुपए में बेचते हैं। कई लोग तो दो से पांच हजार रुपए के लालच में अपने एकाउंट स्वयं भी दे देते हैं। प्रारंभिक तौर पर 150 से अधिक बैंक खातों को बेचने की जानकारी पुलिस को लगी है, जिसकी जांच की जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ एटीएम कार्ड, छह मोबाइल सिम, पांच बैंक पासबुक, छह चैकबुक, तीन मोबाइल, 2900 रुपए नकद एवं एक आधार कार्ड भी बरामद किया है।

डबरा, ग्वालियर, आरौन के हैं आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में नीतेश रावत, कृष्णकांत रावत उर्फ कृष्णा, एवं मंगल रावत शामिल हैं। ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत ने बताया कि लाड़ली बहना योजना की किस्त बढ़वाने के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठगों को पकड़ा गया है। इनका बड़ा नेटवर्क है, पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद है। ऊमरी में ठगी के बाद पांडरी में भी ऐसे ही प्रयास कर रहे थे। तीन राज्यों मेें इनका नेटवर्क पता चला है।

Updated on:
07 Jul 2025 09:54 pm
Published on:
07 Jul 2025 09:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर