24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमा भारती ने दिलाया संकल्प-घर में पीकर आए कोई तो मत दो खाना

महिलाओं को संकल्प दिलाया कि कोई भी घर में शराब पीकर आए तो उसे खाना मत दो.

less than 1 minute read
Google source verification
उमा भारती ने दिलाया संकल्प-घर में पीकर आए कोई तो मत दो खाना

उमा भारती ने दिलाया संकल्प-घर में पीकर आए कोई तो मत दो खाना

भिंड. मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम एवं साध्वी उमा भारती भिंड जिले के मेहगांव में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची, यहां उन्होंने महिलाओं को संकल्प दिलाया कि कोई भी घर में शराब पीकर आए तो उसे खाना मत दो, इस कार्यक्रम के बाद उमा भारती के पैरों में सूजन आ गई थी और उन्होंने विश्राम किया।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने महिलाओं को संकल्प दिलाया कि कोई भी घर में शराब पीकर आए तो उसे खाना मत दो। साफ कह दो कि भूखे मर जाओ, घर के अंदर नहीं जाने देंगे। वहीं पुरुषों से कहा कि यदि वे शराब पीते हैं तो आज से छोड़ दें। नहीं पीते हो तो 10 अन्य लोगों को वचन दिलाओं कि वे शराब का सेवन नहीं करेंगे।

पैरों में आई सूजन
जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार को मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के दौनियापुरा गांव पहुंची थी, जहां पर अवंतिबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम का आयोजन था, इस आयोजन के बाद वे शाम करीब सात बजे रावतपुरा पहुंची थी, चूंकि उनका इस दौरान काफी लंबा सफर हो गया था, इस कारण उन्हें चलने फिरने में भी दिक्कत आ रही थी, इसलिए उन्होंने रावतपुरा सरकार के विश्राम गृह में आराम किया, सोमवार को वे संत रविशंकर से मिलकर चर्चा करेंगी।

यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी से बड़ी राहत : बादल छाने से गिरा तापमान, एक सप्ताह ऐसा ही रहेगा मौसम

महिलाओं को दिलाया संकल्प
प्रतिमा अनावरण के दौरान आयोजित कार्यक्रम में उमा भारती ने महिलाओं को संकल्प दिलाया कि कोई भी घर में शराब पीकर आए तो उन्हें खाना मत दो।