
huge hailstrom and raining in bhind district
गोरमी. गोरमी नगर एबम सर्कल में शुक्रवार सुबह आठ से नो बजे के बीच भारी वारिश के साथ गिरे ओलो से गेहूं सरसो की फसल चौपट हो गई है। सर्कल के ग्राम तेजपुरा टीकरी मुकुटसिंह कपुरा परोसा वेल्ट के करसोलियन का पूरा कोट बघेल का पूरा शंकरपुरा एबम बेहड़ इलाके में एबम गोरमी नगर में ओलो से गेहूं एबम सरसो की फसलों को भारी नुकसान हुआ है जहाँ सरसो की फसल पर ओलो की मार से फसल पूरी तरह खत्म हो गई है दूसरी तरफ गेंहू के खेतों में पानी भरने से सड़ने की सभ्भवना है
हमारी सरसो की फसल जो कि तेजपुरा मुकुट सिंह के पूरा में थीओलो के कारण लगभग पूरी फसल चौपट हो गई है।
नाथूराम चुरारिया, किसान तेजपुरा
हमारे गांव तेजपुरा में भारी ओलावृष्टि एबम वारिश से सरसो एबम गेंहू की फसल चौपट हो गई हमारे लिये एक तरह से मौत की खबर है
किसान महेश शुक्ला
हमारे गांव परोसा शंकरपुरा जैतराम का पूरा एबम अन्य पूरा एबम मजरों पर एबम आसपास पूरी सरसो की फसल ओलो की मार से खत्म हो गई हमारे पास अभी तक कोई पटवारी या अन्य अधिकारी नही आया। इसके अलावा किसान तेजपुरा नाथू राम दिक्सित कल्लू पुरोहित कल्लू चुरारिया नाथूराम सरपंच मंगल गुर्जर पूरन दिक्सित राम अबतार दिक्सित शिवम भदौरिया राय सिंह भदौरिया राम दास करसोलिया श्री कृष्ण कटारे आदि के खेतों में भारी नुकसान हुआ है।
बृजकिशोर शर्मा किसान
हम हल्का पटवारी एबम अन्य कर्मचारियों के साथ गोरमी सर्कल के परोसा वेल्ट में फसलों में हुये नुकसान का मौके पर जाकर देख रहा हु किसानों का कितना नुकसान हुआ है।
नायव तहसीलदार गोरमी, शिवदत्त कटारे
Published on:
06 Mar 2020 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
