15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में चल रहा रेत का अवैध कारोबार

रेत माफियाओं के आगे प्रशासन के दावे फेल

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Rajeev Goswami

Jun 16, 2020

रात में चल रहा रेत का अवैध कारोबार

रात में चल रहा रेत का अवैध कारोबार

सेवढ़ा/दतिया. रेत के अवैैध उत्खनन व परिवहन को रोकने के लिए जिला व पुलिस केे आला अफसर भले ही दावा कर रहे हैं कि जिलेे में सिंध, महुअर व पहुंज नदी से रेत का अवैध कारोबार नहीं चल रहा पर हकीकत यह है कि सेंवढ़ा सेे निकली सिंध नदी से रेत का अवैध कारोबार रात के अंधेरे में किया जा रहा है।

इसमेें सबसे ’यादा सिंध नदी केे बड़ेर घाट से रेत निकाली जा रही है। खास बात यह है कि उक्त कारोबार रात के अंधेरे में किया जा रहा है। पुलिस को भी मामले की जानकारी है पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं।

जिले के कई घाटों पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है पर सबसे ’यादा सेंवढ़ा अनुभाग में है। यहां लगातार चल रहे रेत के अवैध रूप से उत्खनन को लेकर कई बार लोगों ने शिकायतें की पर पुलिस, खनिज विभाग,राजस्व और वन विभाग के अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। बल्कि यूं कहें कि इनकी शह पर ही यह कारोबार चल रहा है।

यहां हो रहा उत्खनन

रेत का उत्खनन सिंध नदी के बड़ेर घाट, छेंकुर घाट और कंदरपुरा से बेखौफ किया जा रहा है। यहां से परिवहन कर रेत से भरी ट्रॉलियों को भिंड जिले के दबोह लहार और फिर असवार होकर उत्तरप्रदेश के नदीगांव तक ले जाया जा रहा है हैरानी की बात तो यह है कि बीच मे बने थाने में पदस्थ अधिकारी समेत तमाम विभागों के अधिकारी भी देखते हैं पर कोई कार्रवाई नहीं करता।

तस्सल पटककर भागे मजदूर

सोमवार देर रात जब रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था तो सूचना मिलने पर पत्रिका टीम भी मौके पर जा पहुंची। कैमरे देखकर माफिया तो भागे ही उनकेे मजदूर भी सामान छोडक़र भाग निकले। बाद में कुछ रेत माफियाओं ने धमकी भी दी कि वीडियो फोटो बनाए तो नतीजा अ‘छा नहीं होगा।


इन रास्तों से जाती है रेत

सेवढ़ा से भिंड जिले के दबोह जाने के लिए सबसे पहले सेंवढ़ा,आलमपुर और दबोह का थाना मिलता है। नदीगांव के लिए सेंवढ़ा से असवार,रावतपुरा और नदीगांव थानों की सीमा मिलती है पर पुलिस इस ओर ध्यान नहीं देती। बल्कि रेेत माफिया बेखौप होकर वाहनों में रेत भरकर प्रदेश समेत उप्र केे जिलों में सप्लाई करते हैं।

मेरे संज्ञान में नहीं है मामला

&सोमवार रात हुए रेत केे अवैध उत्खनन व परिवहन की सूचना नहीं है। अब मामला मेरे संज्ञान में आया है मैं सख्त कार्रवाई करूंगा।

आरएस राठौर, एसडीओपी, सेंवढ़ा