
मध्य प्रदेश के भिंड जिले की लहार पुलिस के द्वारा नीमच जिले से अन्तर्राजीय चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ा गया है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार कन्टेनर में बैठकर इस गिरोह के लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते थे और कन्टेनर को कहीं बाहर खड़ा कर लोगों के घरों में चोरी करते थे। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने 23 चोरी की वारदातें कबूल कर लीं हैं। इनके पास से पुलिस ने 105 ग्राम सोना, ढाई किलो चांदी के अलावा जेवरात भी प्राप्त किया है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों लहार के रोहिणी जागीर और उदोतपुरा गांव में चोरी की घटना हुई थी। इस वारदात की जांच लहार के थाना प्रभारी वरुण तिवारी को सौपी गई। जिसके बाद मुखबिर की ओर से पुलिस को सूचना मिली कि गांव में चोरी की वारदातें करने वाले चोर नीमच जिले से हैं। ये लोग होली मनाने अपने गांव आए थे।
ये जानकारी सामने आने पर इन्हें पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम नीमच भेजी गई, यहां कुकूडेश्वर गांव के सड़क के पास तीनों लोग खड़े थे। जो चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस जानकारी पर पुलिस की ओर से घेराबंदी कर तीनो को दबोच लिया गया। वहीं इनकी निशानदेही से 105 ग्राम सोना, ढाई किलो चांदी के साथ ही जेवरात भी जब्त किए गए।
पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने चोरी की 23 वारदातों को करना कबूल किया है। ये वारदातें अलग-अलग जिले में अंजाम दी गई थीं। साथ ही इनके द्वारा चोरी किए जाने के तरीके भी पुलिस को बताए गए। पुलिस के अनुसार कुरियर के कंटेनर का चोर चोरी करने के लिए इस्तेमाल करते थे। जो अलग-अलग जिले में जाकर कंटेनर को सड़क किनारे आउटर में लगा देते थे।
फिर शहर में घुसकर घरों को निशाना बनाते। चोरी करने के बाद यह वापस कंटेनर में बैठकर वारदात वाली जगह से रफूचक्कर हो जाते थे। ये चोर मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे।
इन चोरों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उनके तीन साथी और भी हैं, जो अभी फरार हैं। पुलिस ने चोरों से सोने के दो हार, तीन जंजीर, तीन मंगलसूत्र, तीन जोड़ी बाला, दो जोड़ी झुमकी, ढाई किलो चांदी के जेवर, दो लोहे के कटर, तीन पेचकस, दो टामी, छह मोबाइल जब्त किए हैं।
इस पूरे मामले के संबंध में भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि लहार पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को तीन सदस्यों को पकड़ा है। इनसे 105 ग्राम सोना और ढाई किलाे चांदी के जेवर जब्त किए हैं। गिरोह ने भिंड के अलावा अन्य जिलों में 23 चोरी करना स्वीकार किया है। चोरों काे पकड़ने वाली टीम को इनाम दिया जाएगा।
Published on:
11 Mar 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
