13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माशिमं का कारानामा दो छात्रों को दिया एक ही रोल नंबर

परीक्षा से वंचित रही छात्रा, स्कूल ने ही किया फर्जीवाड़ा

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Rajeev Goswami

Mar 04, 2020

माशिमं का कारानामा दो छात्रों को दिया एक ही रोल नंबर

माशिमं का कारानामा दो छात्रों को दिया एक ही रोल नंबर

भिण्ड. मंगलवार को माशिमं की बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। दो छात्राओं को एक ही रोल नंबर आवंटित करने हाई स्कूल की एक छात्रा परीक्षा देने से वंचित रह गई। पीडि़ता ने रोते हुए आरोप लगाया कि उसके साथ स्कूल ने ही फर्जीवाड़ा किया है। न्याय के लिए छात्रा मां के साथ डीईओ और कलेक्टर कार्यालय में भटकती रही, लेकिन किसी से मिल नहीं पाई। इसी प्रकार मंगलवार को भी 5 या 10 मिनट देरी से पहुंचने वाले 800 से अधिक छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। हाईस्कूल संस्कृत विषय का पेपर 1685 छात्र परीक्षा नहीं दे पाए।

शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि भिण्ड की छात्रा प्रतीक्षा भदौरिया को प्रवेश पत्र पर 10135060 रोल नंबर आवंटित किया गया है। प्रतीक्षा सुबह 8.45 बजे बिहारी उमावि अटेर रोड परीक्षा केंद्र पर पहुंची तो उसके स्थान पर नंदिनी सोनी नाम की उसी स्कूल की छात्रा परीक्षा देने पहुंची थी। प्रतीक्षा ने सीएस से शिकायत की तो उन्होंने प्रतीक्षा का प्रवेश पत्र फर्जी बताकर वापस कर दिया। प्रतीक्षा रोती हुई घर पर पहुंची और मां पिंकी भदौरिया को लेकर शासकीय एमएलबी कन्या उमावि आईं। प्राचार्य के परीक्षा ड्यूटी में होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई। पर्यवेक्षक के सामने उसने अपनी पीड़ा रखी, लेकिन उन्होंने मदद से इनकार कर दिया।

प्रतिबंध के बाद भी मोबाइल लेकर पहुंचे शिक्षक, एसडीएम ने कराए जब्त, एक भृत्य भी निलंबित

बोर्ड ने परीक्षा केंद्र पर मोबाइल सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पाबंदी लगाई थी, लेकिन मंगलवार को हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान शा. बालक उमावि मेहगंाव में अधिकांश शिक्षक मोबाइल लेकर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम गणेश कुमार जायसवाल ने देखा तो सभी मोबाइल जब्त करा लिए। परीक्षा खत्म होने के बाद मोबाइल लौटा दिए और वापस नहीं लाने के लिए हिदायत दी। इसी प्रकार कलेक्टर छोटेसिंह एवं पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने रोशनलाल दैपुरिया महाविद्यालय केंद्र में मोबाइल ले जाने पर भृत्य नरेंद्र सिंह भदौरिया को पुलिस के सुपुर्द कर निलंबित करने के निर्देश दिए।

इन्हें भी नहीं मिला परीक्षा में प्रवेश, 1685 रहे गैर हाजिर

एमएलबी कें द्र पर 8.55 से 9.05 बजे के बीच आने वाली अंकिता निवासी बरोही, शासकीय हाईस्कूल अमायन के छात्र आकाशसिंह परिहार, शा.हाईस्कूल जवासा के सौरभ सिंह, शा. हाईस्कूल उदोतगढ़ के उदयवीरसिंह को भी प्रवेश नहीं दिया गया। सभी 62 परीक्षा केंद्र पर देरी से आने के कारण 800 से अधिक छात्रों को परीक्षा से वंचित रखा है। कुल रजिस्टर्ड 26903 छात्रों में से 1685 गैर हाजिर रहे। परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े जाने पर भिण्ड में 7 और अटेर विकासखंड में 3 मिलाकर कुल 10 छात्रों को नकल करते पकड़ा है। डीईओ हरभुवनसिंह ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया।

लाल रंग के मार्कर के निशान

शासकीय एमएलबी कन्या उमावि से प्रतीक्षा को जो प्रवेश पत्र मिला है उस पर मां और पिता का नाम तो सही लिखा है, लेकिन नजदीक से देखने पर लगता है कि लाल रंग के मार्कर से निशान बनाकर उस पर प्रिंटर से नाम व रोल नंबर लिखा है। प्रतीक्षा का कहना है कि उसे प्रवेश पत्र स्कूल से ही मिला है और देने के बाद रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी लिए हैं। प्रतीक्षा ने बताया कि दो साल से शा.एमएलबी की छात्रा है।