
mp election result 2018: चुनाव प्रचार थमा, प्रशासन अलर्ट, होटलों की तलाशी
ग्वालियर/भिण्ड। विधानसभा चुनाव 2018 का सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थमते ही पुलिस ने शहर सहित जिलेभर में मौजूद होटल-लॉज आदि की तलाशी शुरू कर दी, ताकि जिले से बाहर का कोई भी व्यक्ति मौजूद न रहे। वहीं मतदान के लिए मतदान दलों को पोलिंग बूथों तक पहुंचाने व वापस लाने के लिए प्रशासन द्वारा जिले में अधिकांश निजी यात्री बसों का अधिग्रहण कर लिए जाने से आम जनता को यात्रा करने की मुश्किल हो गई है। सोमवार को नगर के बस स्टैंड से यात्री बसें नदारद रहीं। ऐसे में यात्रियों को टैंपों, डंपरों तथा अन्य साधनों से अपने गंत्वय तक पहुंचना पड़ा।
अधिग्रहित की गई बसों से मतदान दलों की रवानगी 27 नवंबर को होगी, जो मतदान के समापन के पश्चात 28 नवंबर की देर रात तक भिण्ड वापस आएंगी। इससे आमजनों को 27 व 28 नवंबर को भी यात्रा करने में असुविधा होगी। भिण्ड बस स्टैंड से प्रतिदिन विभिन्न शहरों के लिए लगभग 250 से ज्यादा निजी यात्री बसें संचालित होती हैं। सबसे ज्यादा बस भिण्ड से ग्वालियर रूट पर चलती हैं जो हर 10 मिटि के अंतराल पर यात्रियों को उपलब्ध होती हैं।
भिण्ड-इटावा, भिण्ड-उरई, भिण्ड-मुरैना, भिण्ड-मौ, भिण्ड-मिहोना-लहार, भिण्ड-दबेाह आलमपुर के अलावा भिण्ड से अहमदाबाद, भिण्ड से दिल्ली, भिण्ड से सूरत, भिण्ड से इंदौर आदि महानगरों के लिए भी निजी यात्री बसों की उपलब्धता है, पर सारी बसों के चुनाव में अधिग्रहित हो जाने से इन सारे रूटों पर फिलहाल यात्रा की सुविधा बंद हो गई है। बस ऑपरेटर यूनियन की मानें तो भिण्ड बस स्टैंड से रोज लगभग 4000 से ज्यादा यात्री अन्य सुदूरवर्ती नगर कस्बों के लिए यात्रा करते हैं। जिले में ग्वालियर सहित अन्य नगरों के लिए रेल यात्री परिवहन की सुविधाएं पर्याप्त न होने के कारण लोग यात्री परिवहन सुविधा पर ही निर्भर हैं।
1800 से अधिक वाहन चुनाव में
चुनाव केे लिए जिला प्रशासन ने गुजरे एक हफ्ते में जिले में लगभग 1800 से अधिक वाहनों का अधिग्रहण किया है। इनमें सवारी यात्री जीपों की संख्या सर्वाधिक 870 है। 350 से ज्यादा बसें व 270 मिनी बसें पकड़ी गई हैं। इसके अलावा चुनाव सामग्री ढोने के लिए 245 टै्रक्टर एवं 70 से ज्यादा ट्रक भी अधिग्रहीत किए गए हैं। इस तरह 370 बसें, 271 मिनी बसें 870 जीपें 72 ट्रक एवं 245 टै्रक्टर चुनाव में लगे हैं। निजी स्कूलों की बसों को भी चुनाव में उपयोग के लिए ले लिया गया है। स्कूलों में इस वजह से अवकाश की स्थिति बन गई है। यात्री बसों को मतदान दलों को ढोने के लिए तथा जीप आदि छोटे यात्री वाहनों को सेक्टर पुलिस मोबाइल टीमों आदि के भ्रमण के लिए लगाया गया है।
Published on:
27 Nov 2018 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
