11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 साल पुरानी रंजिश… तेरहवीं की पंगत में बैठे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, अब तक 7 लोगों की मौत

MP News: 20 साल पुरानी रंजिश में तेरहवीं की पंगत में खाते समय एक पक्ष ने गोलियां बरसाई और एक की मौत हो गई। मृतक के आसपास बैठकर खाना खा रहे अन्य 4 लोग भी घायल हो गए। अब तक दोनों पक्ष के 7 लोगों की हो चुकी है हत्या...।

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Avantika Pandey

Jun 26, 2025

MP News तेरहवीं की पंगत में बैठे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

तेरहवीं की पंगत में बैठे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News:भिंड जिले के मेहगांव के इकोरी गांव में तेरहवीं की पंगत में निमंत्रण खाते समय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी में पंगत में खाना खा रहे चार लोग भी गोली लगने से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात के बाद मेहगांव टीआइ महेश शर्मा और एसडीओपी संजय कोच्छा भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं रात 10.30 बजे एसपी डॉ असित यादव भी इकोरी गांव पहुंचे। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मृतक और आरोपी पक्ष में 20 साल से झगड़ा चला आ रहा है। इस दौरान दोनों पक्ष के कई लोग इस रंजिश में मारे गए हैं।

ये भी पढ़ें- स्कूल से लौट रही छात्राओं के अपहरण की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों ने ऐसे सिखाया सबक

सीने में गोली लगने से मौके पर ही मौत

55 वर्षीय जतवीर पुत्र संतोष सिंह गुर्जर निवासी गुतौर का गांव के ही जयसिंह गुर्जर के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही थी। जतवीर सिंह बुधवार की शाम 6 बजे गांव से चार किमी दूर इकोरी गांव में पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर के यहां आयोजित तेरहवीं में निमंत्रण खाने गए थे। पंगत में खाना खाने बैठे तो उनके ठीक सामने दूसरी लाइन की पंगत में दूसरे पक्ष ने 315 बोर की बंदूक से सीधे फायर किया, जिससे जतवीर के सीने में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने बंदूक से तीन से चार फायर किए। गोलीबारी में जतवीर के बगल में निमंत्रण खाने बैठे 35 वर्षीय शैलू पुत्र गजेंद्र सिंह गुर्जर निवसी गितौर, 35 वर्षीय हरिओम पुत्र इंद्रवीर सिंह गुर्जर निवासी गितौर, 42 वर्षीय कालू जैन और 32 वर्षीय सहदेव सिंह भदौरिया भी गोली लगने से घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी बंदूक लहराते हुए भाग निकला। मृतक जतवीर पहलवानी करते थे। उनका एक बेटा सहित पूरा परिवार ग्वालियर में रहता है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान के उदयपुर से धराया कुख्यात ड्रग तस्कर 'सुनील सूर्या'

20 साल से चली आ रही रंजिश

गुतौर गांव में गुर्जर समाज के दो परिवारों के बीच पिछले 20 साल से रंजिश चली आ रही है। विवाद गांव में जगह को लेकर शुरू हुआ था। उस समय मृतक परिवार के सिरनाम सिंह की सबसे पहले हत्या हुई थी। इसी हत्या का बदला लेते हुए सिरनाम के परिवार ने उदयभान सिंह गुर्जर, उसके भाई प्रह्लाद सिंह और उनके पिता सहित पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसका आरोप जतवीर पर भी था। गांव की पंचायत में दोनों पक्षों का समझौता भी हुआ था, लेकिन बदले की आग शांत नहीं हुई।

दो परिवारों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है। इसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की है। आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीम लगी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरतार किया जाएगा।- डॉ असित यादव, एसपी भिण्ड