25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात साल के मासूम की गला रेतकर निर्मम हत्या, झाडिय़ों में फेेंकी लाश, माता-पिता बेसुध

नयागांव थाना अंतर्गत ग्राम सिरसई में वारदात, घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर झाडिय़ों में पड़ा मिला शव

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Hussain Ali

Mar 20, 2022

सात साल के मासूम की गला रेतकर निर्मम हत्या, झाडिय़ों में फेेंकी लाश, माता-पिता बेसुध

सात साल के मासूम की गला रेतकर निर्मम हत्या, झाडिय़ों में फेेंकी लाश, माता-पिता बेसुध

भिण्ड/ऊमरी. नयागांव थाना अंतर्गत ग्राम सिरसई में एक सात वर्षीय मासूम बच्चे की अज्ञात व्यक्ति ने गला रेतकर हत्या कर दी। बच्चे का शव घर से करीब 50 मीटर दूर झाडिय़ों में पड़ा देखा गया। वारदात रविवार की सुबह करीब छह बजे की है।

थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह चौहान के अनुसार गजेंद्र सिंह राजावत का बेटा हनी उर्फ अमित राजावत रोज की तरह रविवार की सुबह भी घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति हनी उर्फ अमित का अपहरण कर ले गया। इतना ही नहीं बच्चे को बेरहमी से गला रेतकर मौत की नींद सुला दिया। बच्चे को किसी ने भी न तो ले जाते देखा और न ही किसी ने उसकी चीख पुकार सुनी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे को दूर से ही इशारा करके बुलाया गया और झाडिय़ों में बिना देर किए उसकी निर्मम हत्या कर दी। गांव में बच्चे की हत्या पीछे कोई टोटके की चर्चा कर रहा है तो कोई पुरानी दुश्मनी की बात कह रहा है। बच्चे की मौत उपरांत उसकी मां बेसुध हो गई है जबकि पिता कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने की स्थिति में नहीं है।

होली पर्व की खुशियां बांट रहा था परिवार, हुआ वज्रपात

बता दें कि गजेंद्र सिंह राजावत का परिवार होली पर्व की खुशियों का गांव के लोगों से साझा कर रहा था। सुबह हनी उर्फ अमित की मां घर के अंदर नाश्ता तैयार कर रही थी जबकि गजेंद्र सिंह होली मिलन समारोह में जाने की तैयारी कर रहे थे। इधर, हनी घर के बाहर रोज की तरह खेल रहा था। किसी को क्या पता था कि कोई उनकी गोद उजाडऩे का मंसूबा बना चुका है।

मृतक बालक के चाचा पर संदेह

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिस स्थान पर हनी उर्फ अमित का शव मिला उस स्थान के पास ही गजेंद्र सिंह का चचेरा भाई मोनू राजावत पुत्र जिलेदार सिंह राजावत बेहोशी की अवस्था में पड़ा मिला। ऐसे में पुलिस ने मोनू राजावत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर दी है। फिलहाल मोनू का कहना है कि दो लोग चाकू से बच्चे की हत्या कर फरार हो गए हैं। जब वह बचाने के लिए गया तो हमलावरों ने उस पर भी वार कर दिए। हालांकि उसके शरीर पर ऐसे कोई गहरे घाव भी नहीं मिले हैं। फिलहाल मोनू पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है।

प्रथम दृष्टया हत्या का मामला है। शव का पीएम कराने के बाद मामले को जांच में लिया गया है। मामले की तह तक जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी जो भी है शीघ्र नामजद करेंगे।
हरेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी नयागांव