19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास लिए आए बजट में से पिछले 4 साल में एक हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप- देखें वीडियो

- विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने जिला प्रशासन की मंशा पर सवाल उठाए - बोले महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं आदिम जाति कल्याण विभाग ने कागजों में काम दिखाकर राशि हड़पी

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Deepesh Tiwari

Mar 12, 2023

allegation_on_govt.png

भिण्ड। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पिछले चार साल में जिले में विकास के नाम पर मिले बजट में एक हजार करोड़ रुपए के घपले का आरोप लगाए हैं। यहां उन्होंने महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं आदिम जाति कल्याण विभाग ने कागजों में काम दिखाकर राशि हड़पने की बात कही है।

उनके अनुसार खेल सामग्री, स्कूल भवनों के रख-रखाव के लिए मिलने वाली राशि व साइकिल वितरण में शिक्षा विभाग ने कागजों में काम किए। जो राशि शाला प्रबंधन समितियों के खाते में जानी चाहिए थी, उसे अधिकारियों ने खुर्दबुर्द कर दिया गया। बहाने बनाए कि समितियों के खाते नहीं थे। इन सब धांधलियों में शिक्षा मंत्री मप्र भी शामिल हैं।

बायपास मार्ग स्थित अपने निवास पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने जिला प्रशासन की मंशा पर भी सवाल उठाए। यहां उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पाक-साफ है तो लगने वाले आरोपों की जांच और कार्रवाई करे। डॉ. सिंह ने कहा कि अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं और सत्ता पक्ष के नेता व अधिकारी मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

डॉ. सिंह ने ऐलान किया कि विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के लिए जिला प्रशासन के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय का घेराव व धरना-प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष खिजर मोहम्मद कुरेशी, जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह, शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह भदौरिया 'पिंकी' भी मौजूद रहे।

राज्यपाल की मंशा पर भी सवाल
डॉ. सिंह ने राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करना राज्यपाल के प्रोटोकॉल में नहीं आता। वे उस आंगनवाड़ी केंद्र पर जा रहे हैं, जहां प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं पुख्ता कर दी हैं। यदि राज्यपाल हकीकत देखना चाहते हैं तो आकस्मिक तरीके से जिले के कोई भी 25 आंगनवाड़ी केंद्र देख लें। आंगनवाड़ी केंद्र खुलते नहीं हैं, घास खड़ी है, लेकिन दिखाने के लिए पूरी योजना तैयार कर ली है।