पोस्ट अपलोड करने वाले आरोपी पर एफआईआर की मांग लेकर कुशवाह समाज के लोगों ने दिया एसपी को ज्ञापन
ग्वालियर. चंबल संभाग के भिण्ड जिले में सोशल मीडिया पर कुशवाह समाज को आहत करने वाली पोस्ट डाले जाने के विरोध में समाज भडक़ गया है। सोमवार को लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर किए जाने की मांग की।
एक्टिव युवा कुशवाह महासभा के बैनर तले समाज के लोगों ने एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को दिए ज्ञापन में बताया कि आकाश ठाकुर नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कुशवाह समाज के खिलाफ आपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की है। ऐसे में समाजिक भावना को ठेस पहुंची है। कुशवाह समाज के लोगों का आरोप है कि टिप्पणी के अलावा उक्त व्यक्ति ने वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। उक्त वीडियो पूरे कुशवाह समाज को अपमानित कर रह है।
- कार्रवाई नहीं होने की दशा आंदोलन की चेतावनी
संगठन अध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाह, कल्लू कुशवाह, पान सिंह कुशवाह आदि दर्जनों सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से एसपी को बताया कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में समाज के लोग संगठन के माध्यम से सडक़ पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। जिले की कानून व्यवस्था बाधित न हो इसलिए वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहते हैं। बावजूद इसके यदि पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में लापरवाही बरती तो उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
- क्या है टिप्पणी में जिसे सुनकर भडक़ा कुशवाह समाज
दरअसल सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में करीब 20 से 22 वर्षीय युवक कुशवाह समाज से जाहिराना तौर पर गाली दे रहा है। उसका आरोप है कि कुशवाह समाज क्षत्रिय लोगों के सरनेम का उपयोग अपने नाम के आगे कर रहे हैं। ऐसे में वह गाली देते हुए पूरे कुशवाह समाज को सबक सिखाने की बात कह रहा है।
- पुलिस ने शुरू की वीडियो की जांच
सोशल मीडिया पर अपलोड आपत्तिजनक वीडियो को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उक्त वीडियो कहां से अपलोड किया गया है और वह आईडी फर्जी है या सही इसको लेकर पुलिस ने सायबर सैल को काम पर लगा दिया है। फिलहाल उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की प्रक्रिया शरू की गई है।
---------------