भिंड

3 साल की मासूम की आग में झुलस कर मौत, मां लड़ रही जिंदगी और मौत से जंग

woman and her minor child scorched by fire : जानकारी के मुताबिक जिले के फूप कस्बे में रहने वाली रिचा भदौरिया (26) व उसकी 3 साल की बेटी दिव्यांसी आग से झुलस गए ।

less than 1 minute read
Jan 30, 2020
woman and her minor child scorched by fire

भिण्ड. जिल के फूप कस्बे में बड़ी घटना हुई है। जहां दो लोगों के जिंदा जलने की जानकारी मिली है। बताया गया है दोनों जलने वाले एक ही परिवार के हैं और रिश्ते में मां बेटी हैं। आग के झुलसने से मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं नाजुक हालत में मां को भिंड जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक जिले के फूप कस्बे में रहने वाली रिचा भदौरिया (26) व उसकी 3 साल की बेटी दिव्यांसी आग से झुलस गए । घटना गुरूवार सुबह 9 बजे की है। घरवालों को घटना का मालूम तब हुआ जब रिचा के कमरे से धुआं निकलना शुरु हुआ। परिवार के लोगों ने जब कमरे में देखा तो मासूम दिव्यांसी और रिचा लपटों से घिरे हुए थे आनन-फानन में उनकी आग बुझा कर उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में डॉक्टरों ने 3 साल की मासूम दिव्यांसी को मृत घोषित कर दिया और रिचा को गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रैफर कर दिया। आग कैसे लगी फिलहाल परिवार वाले भी इस बात की पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि घटना के वक्त रिचा अपने बेटी के साथ कमरे में थे बाकि लोग नीचे मौजूद थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published on:
30 Jan 2020 01:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर