29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

42 साल पुरानी टंकी गिरासू, रीको को सताने लगा खतरा, जल्द गिराया जाएगा

जिन औद्योगिक इकाइयों में भूमिगत टैंक, वहां आपूर्ति में नहीं कोई बाधामोटर बूस्टिंग से छत पर निर्मित टंकी में नहीं चढ़ेगा पानी

2 min read
Google source verification
42 साल पुरानी टंकी गिरासू, रीको को सताने लगा खतरा, जल्द गिराया जाएगा

42 साल पुरानी टंकी गिरासू, रीको को सताने लगा खतरा, जल्द गिराया जाएगा


भिवाड़ी। औद्योगिक क्षेत्र घटाल और ढावा कॉम्पलेक्स की करीब ३०० इकाइयों में जलापूर्ति का संकट आ सकता है। रीको चौक की जिस आकाशीय टंकी से यहां जलापूर्ति होती है, उसे जल्द ही गिराया जाएगा। एमएनआईटी की नवंबर २०२१ की रिपोर्ट में इस टंकी को जर्जर और गिरासू हालत में बताया गया है। टंकी की गिरासू हालत को देखते हुए अभी तक टंकी को पूरा नहीं भरा जा रहा, सिर्फ एक तिहाई भरने के बाद आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन इस प्रक्रिया में भी अब टंकी के गिरने का खतरा बढऩे लगा है। रीको द्वारा १९८० में १० लाख क्षमता की टंकी का निर्माण कराया गया था। इसी टंकी से औद्योगिक इकाइयों के साथ आरएचबी सेक्टर, एक, दो, तीन में आपूर्ति होती थी, लेकिन टंकी के कम भरने की वजह से सेक्टर में पानी नहीं पहुंचता था, इस वजह से सेक्टर में चार ट्यूबवेल द्वारा सीधी आपूर्ति शुरू की गई।
----
भूमिगत टैंक में नियमित होगी आपूर्ति
टंकी को जल्द ही गिराया जाएगा। इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों में मोटर बूस्टिंग से जलापूर्ति की जाएगी। इस प्रक्रिया में जिन इकाइयों की छत पर टंकी है वहां तक पानी नहीं पहुंच सकेगा। जिन इकाइयों के भूमिगत टैंक है, उन्हें आपूर्ति हो सकेगी। इस तरह कुछ समय तक जलापूर्ति को लेकर इकाइयों को भूमिगत टैंक की व्यवस्था करनी होगी। नई टंकी का निर्माण भी चल रहा है। उसका निर्माण पूरा होने पर जलापूर्ति पहले की तरह सुचारू हो जाएगी।
---
पीएचईडी बना रही दूरी
गर्मी का मौसम आ चुका है। जलदाय विभाग अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। आरएचबी सेक्टर एक, दो, तीन के १५०० उपभोक्ताओं को रीको द्वारा चार ट्यूबवेल से सीधी आपूर्ति की जा रही है। रीको द्वारा बार-बार पीएचईडी को उक्त सेक्टर का हस्तांतरण लेने के लिए पत्र लिखा जा रहा है लेकिन विभाग अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग रहा है।
----
चार दशक पुरानी टंकी की स्थिति अब काफी जर्जर हो चुकी है, इससे खतरा बढ़ रहा है, इसलिए इसे गिराया जाएगा। नई टंकी का निर्माण चल रहा है, उसके पूरा होते ही आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।, जीके शर्मा, एसआरएम, रीको,

Story Loader