15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anju Nasrullah Love Story: प्रेमी नसरुल्लाह के लिए पकिस्तान गई अंजू का दुबई कनेक्शन आया सामने

Anju Nasrullah Latest Update: अंजू उर्फ फातिमा के पाकिस्तान जाने के बाद अब उसका दुबई कनेक्शन भी सामने आ रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान जाने से पहले अंजू नसरूल्लाह से जितनी बात करती थी, उससे अधिक देर तक वह दुबई के संपर्क में रहती थी।

2 min read
Google source verification
anju_nasrullah.jpg

भिवाड़ी. @ पत्रिका. Anju Nasrullah Latest Update: अंजू उर्फ फातिमा के पाकिस्तान जाने के बाद अब उसका दुबई कनेक्शन भी सामने आ रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान जाने से पहले अंजू नसरूल्लाह से जितनी बात करती थी, उससे अधिक देर तक वह दुबई के संपर्क में रहती थी। आखिरकार इस दुबई कनेक्शन का राज क्या है, इसका पर्दाफाश नहीं हो पाया है।

अंजू के पाकिस्तान जाने के कुछ समय बाद ही पता चला कि वह पाकिस्तानी प्रेमी नसरूल्लाह के साथ 2019 से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में थी और इसी के साथ दुबई से भी उसने लगातार संपर्क बनाए हुए थे। इन बातचीत का आधार क्या है, अंजू दुबई में बैठे किस शख्स से बात करती थी व उसके और अंजू के क्या संबंध थे। क्या उसी शख्स ने अंजू के पासपोर्ट और वीजा में मदद की है। इस तरह के तमाम सवाल अब जांच एजेंसियों की छानबीन का विषय बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में मालामाल हुई भारत की अंजू, कंपनी बनाएगी ब्रांड एंबेसडर, घर बैठे मिलेगी सैलेरी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जांच एजेंसियां भी अब इस मामले को लेकर खोजबीन में जुटी हुई हैं। उसके पाकिस्तान पहुंचने के बाद वहां की जनता और सरकार भी उस पर मेहरबानी कर रही है। अंजू ने 15 साल के दांपत्य जीवन और दो बच्चों को एक झटके में छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : Anju Weds Nasrullah: अंजू और नसरुल्लाह ने वायरल हो रही खबरों पर किया चौंकाने वाला खुलासा

बच्चों के लिए तो हमदर्दी दिखाई जा रही है लेकिन पति पर आरोप जड़े जा रहे हैं। अंजू को पति अरविंद के बारे में भडक़ाए जाने और उसके ब्रेन वॉश की भी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। पति ने भी मुकदमा दर्ज कराकर यही आशंका जताई है कि उसकी पत्नी को ऊंचे ख्वाब दिखाकर बहला फुसलाया गया है। तलाक का केस दायर करने का जो दावा अंजू ने किया है, उसके बारे में पति को अभी तक कोई खबर नहीं है। अंजू ने इस तरह कारनामों का उसके परिजनों व रिश्तेदाों तक को पता नहीं है।