31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिवाड़ी

एक्यूआई बढ़ा, दिनभर छाया धुंध, सांस लेने में बेचेनी, देखें वीडियो

आमजन को सांस लेने में परेशानी

Google source verification


भिवाड़ी. औद्योगिक नगरी में हवा का मिजाज गुरुवार को बदला नजर आया। बारिश की वजह से मंगलवार को हवा काफी स्वच्छ थी, लेकिन दो दिन बाद ही एक्यूआई में काफी चढ़ाव देखने को मिला है। कुछ सर्दी की आवक और कुछ धुंध (स्मॉग) की वजह से क्षेत्र में दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। आमजन को सांस लेने में भी परेशानी महससू हुई। सुबह भिवाड़ी का एक्यूआई 340 था जो कि शाम को 366 तक पहुंच गया। सोमवार-मंगलवार को हुई बारिश से एक्यूआई चार सौ अंक से 250 तक आ गया था। एक्यूआई में गिरावट से आमजन को सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा मिली। छह नवंबर को भिवाड़ी का एक्यूआई 460 पहुंच गया था। नौ और दस नवंबर को हुई बारिश से इसमें गिरावट आई थी। दीपावली तक हवा स्वच्छ रही थी। लेकिन इस बार बारिश के तुरंत बाद ही हवाओं में जहर घुल रहा है।