30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिवाड़ी संभाग ने अगस्त में जुटाया 217 करोड़ का राजस्व

गत वर्ष अगस्त से इस बार हुई वृद्धि, एक मॉडल ने बढ़ाया वेंडर का उत्पादन

2 min read
Google source verification
भिवाड़ी संभाग ने अगस्त में जुटाया 217 करोड़ का राजस्व

भिवाड़ी संभाग ने अगस्त में जुटाया 217 करोड़ का राजस्व

भिवाड़ी. राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) में भिवाड़ी जोन ने राज्य सरकार के खजाने में गत वर्ष की अपेक्षा अधिक राजस्व दिया है। गत वर्ष अगस्त में १०९ करोड़ का एसजीएसटी प्राप्त हुआ था। जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 1१८ करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। एसजीएसटी में नौ करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। वहीं गत वर्ष अगस्त में ९५ करोड़ का वैट प्राप्त हुआ था, चालू वित्तीय वर्ष में भी इसमें बढ़ोत्तरी हुई है, इस बार अगस्त में ९९ करोड़ का वैट प्राप्त हुआ है। एसजीएसटी और वैट में वृद्धि होने से विभागीय अधिकारियों को भी राहत मिली है, क्योंकि शासन ने इस बार भिवाड़ी जोन को बढ़ाकर राजस्व लक्ष्य दिए हैं। भिवाड़ी क्षेत्र में 42 फीसदी राजस्व ऑटोमोबाइल सेक्टर से प्राप्त होता है। अप्रेल 2021-22 में 83.21 करोड़ एसजीएसटी प्राप्त हुआ था। अप्रेल 2022-23 में 96.92 करोड़ एसजीएसटी प्राप्त हुआ, जबकि चालू वित्तीय वर्ष के पहले महीने में 108.59 करोड़ एसजीएसटी प्राप्त हुआ है। वहीं अब अगस्त में भी वृद्धि होने से विभाग को आगामी महीनों में भी अच्छे राजस्व की उम्मीद है।
----
जुलाई में गिरावट अब संभले
भिवाड़ी संभाग को जुलाई में एसजीएसटी और वैट राजस्व लक्ष्य से कम प्राप्त हुआ था। लेकिन अगस्त में विभाग ने स्थिति को संभाला है। उन क्षेत्रों पर ध्यान दिया जहां से कम राजस्व प्राप्त हो रहा था, ऐसी फाइलों पर ध्यान दिया जहां से राजस्व मिल सकता था लेकिन वे विभिन्न कारणों से लंबित थीं।
----
एक मॉडल ने बढ़ाया राजस्व
भिवाड़ी संभाग को ४२ प्रतिशत राजस्व ऑटोमोबाइल सेक्टर से मिलता है। क्षेत्र में कुछ बड़ी इकाई हैं। जिनकी नई गाड़ी बाजार में उतरती हैं। अगर उन्हें अच्छा पसंद किया जाता है तो वेंडर को अच्छा ऑर्डर मिलता है। हाल ही में आए एक मॉडल ने भी बाजार में अच्छी बिक्री पाई है जिसका असर उत्पादन पर हुआ है, उत्पादन बढऩे से विभाग का राजस्व भी बढ़ा है।
----
गत वर्ष की अपेक्षा इस बार एसजीएसटी और वैट के राजस्व में वृद्धि हुई है। इस बढ़ोत्तरी को जारी रखने का प्रयास करेंगे।
रामप्रसाद, अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन, एसजीएसटी, भिवाड़ी जोन

Story Loader