
भिवाड़ी की प्रदेश में एक से पांच लाख की आबादी वाले शहरों में दसवीं रैंक
भिवाड़ी. स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में भिवाड़ी नगर परिषद ने इस बार भी अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रदेशभर की नगर परिषदों की सूची में 10 वां स्थान हासिल किया है। इसमें एक लाख से पांच लाख की आबादी के छोटे शहरों को शामिल हैं। बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों के प्रतिनिधियों को गुरुवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आमंत्रित किया गया था। इसमें भिवाड़ी नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीना और पर्यावरण सहायक अभियंता अंकित श्रीवास्तव शामिल हुए। भिवाड़ी से अधिक रैंक सीकर, बारां, बांसवाडा, चित्तौडगढ़़, सुजानगढ़, भीलवाड़ा, झुझुनू, पाली, हिंडौन की आई है। इन शहरों में जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व है, जबकि भिवाड़ी में औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से रिकॉर्ड में सवा लाख की जनसंख्या है जबकि सात से आठ लाख लोग निवास करते हैं। भिवाड़ी ने इस बार 2473 अंक का स्कोर किया है। सर्वेक्षण में प्रदेश के एक से 10 लाख की आबादी के 32 शहरों को शामिल किया गया था। दस लाख तक की आबादी में जयपुर, जोधपुर, कोटा नगर निगम के दो भाग होने से ये शहर भी शामिल हो गए हैं। वहीं देशभर में भिवाड़ी की 366 वीं रैंक आई है, इसमें एक से दस लाख की आबादी के 446 शहरों को शामिल किया गया था। 2019 में भिवाड़ी की रैंक 272, 2020 में 388, 2021 में 350 एवं 2022 में भिवाड़ी की रैंक 263 आई थी। गत वर्षों का आंकड़ा देखें तो भिवाड़ी की स्वच्छता की स्थिति को दर्शाने वाली रैंकिंग मिली जुली नजर आती है।
----
आगे चुनौतियां ये भी
औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से भिवाड़ी नगर परिषद हमेशा संसाधनों की कमी से जूझता रहता है। गत वर्ष परिषद के पास स्थायी एवं ठेके के सफाई कर्मियों को भुगतान के लिए भी पैसे नहीं थे। बीडा से मिले भूखंड की नीलामी एवं आवासन मंडल एवं बीडा ने जमीन बिक्री के बदले दी जाने वाली राशि नगर परिषद को दी, तब जाकर कर्मचारियों को भुगतान हुआ। नगर परिषद को सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़े स्तर पर संसाधनों की जरूरत है। ये रैंकिग शहर को दर्शाती है, इसलिए शहर में काम करने वाली सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए विकास कार्य के साथ अन्य तरह से सहयोग करना होगा।
----
सफाई व्यवस्था को सुधारने के प्रयास जारी रहेंगे। इस बार अधिक आबादी वाले बड़े शहरों के साथ भिवाड़ी को शामिल किया गया, हमारी स्थिति सम्मानपूर्ण रही है।
सुरेश मीना, आयुक्त, नगर परिषद
Published on:
12 Jan 2024 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
