एनएच अधिकारी निर्माण करने वालों पर नहीं कर रहे कार्रवाई
भिवाड़ी. धारूहेड़ा नगर पालिका ने एनएच 919 बॉर्डर पर तीन फीट ऊंची रैंप निर्माण शुरू कर दिया। एनएचएआई से इसकी अनुमति नहीं ली। एनएचएआई के अधिकारी भी इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। जबकि नेशनल हाईवे पर अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं हो सकता। धारूहेड़ा नपा द्वारा किए जा रहे निर्माण से हाईवे की यातायात व्यवस्था बिगड़ जाएगी। हाईवे से भारी और लंबे वाहन गुजरते हैं। इससे उनके फंसने की समस्या पैदा हो जाएगी। अभी समतल चौक पर ही नाले की वजह से ऊंची की गई पुलिया पर आए दिन समस्या होती रहती है, वाहन के फंसने से जाम लगता रहता है। अब हरियाणा एनएच बॉर्डर पर भी रैंप निर्माण से मुसीबत खड़ी होने वाली है। इधर धारूहेड़ा नपा ने रातों रात रैंप निर्माण का काम शुरू करा दिया। एनएचएआई के अभियंता इसकी एनओसी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। वहीं भिवाड़ी में १७५ करोड़ से चल रहे सीईटीपी अपग्रेडेशन में रीको अधिकारियों को पाइपलाइन बिछाने के लिए 32 लाख रुपए जमा कराकर भी दो साल तक चक्कर लगाने पड़े। एनओसी में देरी होने से एनएच पर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू नहीं हो सका, जिसकी वजह से प्रोजेक्ट में देरी हुई।
—-
बारिश से जलभराव, सडक़ बंद होने से जाम
एनएच बॉर्डर पर रैंप बनाने के लिए डाले गए गिट्टी एवं अन्य सामग्री से एक तरफ की सडक़ बंद हो गई है। बारिश से जलभराव हो गया है। एक तरफ से पानी निकलने का रास्ता पूरी तरह जाम हो चुका है। हाईवे पर 24 घंटे भारी यातायात दबाव रहता है। इसकी वजह से वाहनों को एक ही साइड से गुजरना पड़ रहा है। जिससे यहां तीन दिन से हर वक्त जाम के हालात रहते हैं। गाडिय़ां पानी में डूब रही हैं। बाइक सवार को जाम लगने पर पानी में खड़ा होना पड़ रहा है वहीं पैदल निकलने को भी रास्ता नहीं बचा है।
—-
रातभर चला बारिश का दौर
औद्योगिक क्षेत्र में रातभर बारिश का सिलसिला चलता रहा। लोग सुबह जागे तो बारिश होते मिली। बारिश की वजह से मौसम काफी सुहावना रहा। शनिवार सुबह भी रुक रूककर बारिश होती रही। एक दो बार सूर्य देवता ने दर्शन दिए लेकिन जल्द ही बादलों की ओट में छिप गए। बारिश की वजह से भगत सिंह कॉलोनी और अलवर बाइपास पर जलभराव रहा। इसके साथ ही शहर के अन्य हिस्सों में भी जलभराव से स्थिति खराब हुई।
—-
समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से लगातार चर्चा की जा रही है।
श्वेता चौहान, सीईओ बीडा