31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिवाड़ी

फ्लेट में रहने वाले परिवार कर रहे रामलीला का मंचन, देखें वीडियो

पांच साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग कर रहे अभिनय

Google source verification


भिवाड़ी. कॉसमॉस सोसायटी में रामलीला का आयोजन हो रहा है। लीला 15 से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेगी। रामलीला की खास बात है कि इसमें सभी पात्र सोसायटी में रहने वाले लोग ही निभा रहे हैं। इसके लिए विप्र शक्ति संगठन और कॉसमॉस परिवार के सदस्यों द्वारा एक महीने से रिहर्सल की जा रही थी।
सचिव एवं मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि देशभर के कई राज्यों से आए परिवार यहां फ्लेट में रहे हैं। भारतीय संस्कृति, सभ्यता एवं भगवान की लीलाओं से बच्चे एवं युवा पीढ़ी को जोडऩे के लिए यह पहल की गई है। इसके लिए पांच साल का देवांश शर्मा बाल रूप रामजी का अभिनय कर रहा है। 60 वर्षीय आदेश गौड़ राजा जनक के रोल में नजर आ रहे हैं। रासलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में सोसायटीवासी उमड़ रहे हैं। रामायण की सजीव लीलाओं का मंचन देखकर उमंग और आनंद ले रहे हैं। रामलीला के दौरान पात्रों के मंचन में रामायण की चौपाई का गायन लालचंद शर्मा द्वारा किया जा रहा है।
—-
इनके द्वारा किया जा रहा अभिनय
अंकित (राम), सीता (प्रियांशी), बादल (लक्ष्मण), भरत (हेमचंद्र), रिषभ (शत्रुघ्न), अंजू शर्मा (कौशल्या), (सुमित्रा), अनिल शांडिल्य (दशरथ), निर्भिका (कैकई), मुकेश झा (कुंभकरण), श्रवण चौबे (सुमंत्र), चंद्रमोहन भारद्वाज (रावण), सुभाष शर्मा (वाणासुर), उमाशंकर शर्मा (वशिष्ठ), अमित शुक्ला (नारद) और शुभम (दरबारी) का अभिनय कर रहे हैं।